HMPV के खतरे से पहले इन 6 तरीकों से लंग्स को बनाएं हेल्दी!
Health Jan 08 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
ताजा हवा में समय बिताएं
रोजाना सुबह-शाम खुली हवा में जाएं। ताजा ऑक्सीजन लंग्स को हेल्दी बनाए रखती है। आप खुली और ताजी हवा में एक्सरसाइज भी कर सकते हैं, इससे भी फायदा मिलेगा।
Image credits: Freepik
Hindi
सांस लेने की तकनीकें सीखें
प्राणायाम, ब्रीदिंग एक्सरसाइज, या योग का अभ्यास करें। यह लंग्स को मजबूत और अधिक कार्यक्षम बनाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
सांस को रोककर प्रैक्टिस करें
गहरी सांस लें और इसे कुछ सेकंड के लिए रोकें। यह लंग्स को लचीला बनाता है और उसकी क्षमता बढ़ाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
कार्डियो एक्सरसाइज करें
हफ्ते में 5-6 दिन ऐसी एक्सरसाइज करें जिससे सांस तेज चले। जैसे दौड़ना, तैरना, या साइक्लिंग। यह लंग्स की क्षमता बढ़ाने में मदद करता है।
Image credits: Freepik
Hindi
स्मोकिंग से बचें
स्मोकिंग से न सिर्फ लंग्स की कार्यक्षमता कम होती है, बल्की ये आपके शरीर में कई तरह के बीमारियों को जन्म देता है। इसलिए इसे छोड़ना लंग्स की सेहत के लिए बहुत जरूरी है।
Image credits: Freepik
Hindi
सही पोस्चर पर बैठें
बैठते या खड़े होते समय स्पाइन सीधी रखें और कंधों को पीछे की ओर करें। इससे लंग्स खुलकर बेहतर तरीके से काम करते हैं और आपके पीठ की हड्डी सीधी होती है।