बचपन में इस बीमारी से परेशान थे ऋतिक, बच्चों में ऐसे कम करें हकलाना
Hindi

बचपन में इस बीमारी से परेशान थे ऋतिक, बच्चों में ऐसे कम करें हकलाना

ऋतिक रोशन को थी हकलाने की समस्या
Hindi

ऋतिक रोशन को थी हकलाने की समस्या

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन बचपन में स्टैमरिंग से परेशान थे, उन्हें बोल पाने में दिक्कत आती थी। जब वह 6 साल के थे तब उन्हें यह समस्या हुई थी और 35 साल तक वह इस स्टैमरिंग से जूझते रहें।

Image credits: social media
क्या होती है स्टैमरिंग
Hindi

क्या होती है स्टैमरिंग

स्टैमरिंग या हकलाना एक स्पीच डिसऑर्डर होता है, जिसमें बोलने में रुकावट आती है जिसके कारण एक शब्द को वह बार-बार दोहराते हैं। बच्चों में यह समस्या होना बहुत आम बात है।

Image credits: Freepik
स्टैमरिंग के लक्षण
Hindi

स्टैमरिंग के लक्षण

किसी शब्द या वाक्य को शुरू करने में दिक्कत, शब्दों को काट काट कर बोलना, बोलने में घबराहट होना, हकलाने के साथ पलकें झुकाना, सिर हिलना, जबड़े को हिलाना आदि।

Image credits: Freepik
Hindi

ऋतिक रोशन ने इस तरह से कम की स्टैमरिंग

ऋतिक रोशन बताया था कि हकलाने की समस्या को कम करने के लिए उन्होंने किताबों को जोर-जोर से पढ़ा, ताकि उन्हें अपने शब्द खुद सुनाई दे और धीरे-धीरे उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया।

Image credits: social media
Hindi

इस तरह कम करें स्टैमरिंग

बच्चों की बात को बिना टोकें और बिना सही किया ध्यान से सुनें। अगर बच्चा बार-बार रुक कर बोलता है तो उसे अपनी बात पूरी करने दें। उसे यह महसूस न होने दें कि उसको बोलने की समस्या है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्रिएटिव एक्टिविटी में करें शामिल

क्रिएटिव एक्टिविटी जैसे ड्राइंग, क्राफ्ट, डांस, म्यूजिक पेंटिंग में बच्चों को एंगेज करें। यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है, जिससे उनका तनाव कम होता है बोलते समय हकलाना कम करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

रीडिंग हैबिट बढ़ाएं

बच्चों को सरल शब्दों वाली कहानी और कविता पढ़ने को कहें। यह उनके बोलने की लय और कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सांस लेने की एक्सरसाइज करवाएं

स्टैमरिंग में सांस के कारण कई बार बच्चे शब्द बोल नहीं पाते हैं। बच्चों को गहरी सांस लेने वाली एक्सरसाइज करवाएं। सांस के साथ बोलने की प्रैक्टिस कराएं, इससे हकलाहट कम होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

एक्सपर्ट्स की मदद लें

अगर बच्चे में स्टैमरिंग की प्रॉब्लम ज्यादा है, तो बच्चे को एक्सपर्ट्स की निगरानी में स्पीच थेरेपी, कॉग्निटिव बिहेवियर थेरेपी आप दिला सकते हैं। 

Image credits: Freepik

पुरुषों की निकली तोंद को कम करने 5 आसान तरीके, करें फॉलो दिखेगा असर

HMPV: घर पर हैं छोटे बच्चे तो हो जाएं अलर्ट, बरतें ये 7 सावधानियां

HMPV के खतरे से पहले इन 6 तरीकों से लंग्स को बनाएं हेल्दी!

HMPV नहीं ये है दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस, 90% लेता है जान