Health

Year Ender 2023: 5 ट्रेंडी डाइट, जिसे सबसे ज्यादा लोगों ने किया फॉलो

Image credits: pexels

5 पॉपुलर वेट लॉस डाइट

आज हम आपको इस साल की 5 सबसे पॉपुलर वेट लॉस डाइट प्लान के बारे में बता रहे हैं। जिसे खूब जमकर फॉलो किया गया। आप भी इन्हें अपनाकर अपना वजन हेल्दी तरीके से कम कर सकती हैं।

Image credits: pexels

इंटरमिटेंट फास्टिंग

इंटरमिटेंट फास्टिंग सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। इस डाइट में खाना खाने के बीच के समय और अंतराल को नियंत्रित करना होता है। खाने का समय और नियंत्रित कैलोरी लेनी होती है।

Image credits: pexels

लो फैट डाइट

इस डाइट में आपको बस अपने वसा सेवन को नियंत्रित करना है। क्योंकि प्रोटीन और कार्ब्स की तुलना में वसा में कैलोरी की मात्रा दोगुनी हो जाती है। ये डाइट मधुमेह को भी कंट्रोल कर सकती है।

Image credits: pexels

वीगन डाइट

यह डाइट परियावरण के अनुकूल है, क्योंकि इसमें सभी तरह के पशु उत्पाद प्रतिबंधित हैं। वीगन डाइट लो कैलोरी होती है। वीगन डाइट कई बीमारियों के जोखिम को भी कम करती है।

Image credits: pexels

डैश डाइट

डैश डाइट उच्च रक्तचाप को रोकने के लिए डिजाइन हुई है। डैश डाइट में फल, सब्जियां, लीन मीट का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना पड़ता है। इसमें नमक, शक्कर, वसा और रेड मीट से बचना होता है।

Image credits: pexels

फ्लेक्सिटेरियन डाइट

फ्लेक्सिटेरियन डाइट में ज्यादातर शाकाहारी भोजन हैं। हालांकि कभी-कभी मांस भी खाया जा सकता है। आपको मांस को पूरी तरह से छोड़ने की ज़रूरत नहीं है। प्लांट बेस्ड प्रोटीन भी शामिल करें।

Image credits: pexels