आपकी स्किन पर दिखते हैं डायबिटीज के ये 5 Warning साइन, ना करें इग्नोर
Health Feb 26 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
स्किन इंफेक्शन डायबिटीज पेशेंट में आम
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के मुताबिक स्किन की कई समस्याएं जैसे बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन, छाले टाइप -2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों में आम होती है।
Image credits: Getty
Hindi
पीले, लाल या भूरे धब्बे
शरीर पर पैच दिखने लगते हैं। पहले यह पिंपल्स जैसे दिखते हैं, लेकि यह बढ़ने लगते हैं और सख्त पैच में बदल जाते हैं। इसे नेक्रोबायोसिस लिपोडिका कहा जाता है। ये डायबिटीज के संकेत हैं।
Image credits: freepik
Hindi
डार्क स्किन एरिया
यदि आप अपनी गर्दन, बगल, या कमर के आसपास गहरे रंग की त्वचा के धब्बे या बैंड देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके ब्लड में बहुत अधिक इंसुलिन है। जो प्रीडायबिटीज का संकेत है।
Image credits: freepik
Hindi
फफोले
हालांकि ऐसा बहुत कम होता है, डायबिटीज से पीड़ित लोगों की स्किन पर बार-बार छाले दिखाई दे सकते हैं। खासकर खासकर हाथ या पैर या दोनों पर। ये दर्द नहीं देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ग्रैनुलोमा एन्युलेयर
ग्रैनुलोमा एन्युलेयर एक त्वचा की स्थिति है जो उभरे हुए दाने या रिंग पैटर्न में उभार का कारण बनती है।यह टाइप-2 डायबिटीज में स्किन पर मामूली चोटें और कुछ दवाओं से हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
नेक्रोबायोसिस लिपोइडिका डायबिटिकोरम
यह डायबिटीज पेशेंट में आम है। पैर के निचले हिस्सों को यह प्रभावित करती है।यह लाल-भूरे रंग के धब्बे का कारण बनती है। आमतौर पर टाइप 1 मधुमेह से पीड़ित लोगों में देखी जाती है।