Hindi

शरीर बनेगा चुस्त दुरुस्त, 50 मि के योगा से कई बीमारियों की होगी छुट्टी

Hindi

इंटरनेशनल योगा डे 2025

इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर हम आपको ऐसे योगा के बारे में बताने जा रहे हैं जो शरीर की कई बीमारियों को ठीक करने में मदद करेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

कैट काऊ योगा

5 मिनट के वॉर्म अप में कैट-काऊ योगा करें। आप 10 राउंड योगा कर सकती हैं। कैट काऊ से न सिर्फ स्पाइनल कॉर्ड फ्लेक्सिबल बनती है बल्कि सांस की समस्या कम होती है।

Image credits: social media
Hindi

ताड़ासन

स्ट्रेंडिंग पोज में फिर 15 मिनट तक ताड़ासन करें। आप त्रिकोणासन, वृक्षासन को भी स्ट्रेंडिंग पोज में जोड़ सकते हैं।इससे मसल्स मजबूत होंगी और शरीर को फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

दण्डासन

बैठ कर करने वाला योग दण्डासन कोर स्ट्रेंथ और पॉस्चर इंप्रूव कर पाचन बेहतर बनाता है। बैठकर आगे की तरफ मुड़ना (पश्चिमोत्तानासन), बद्ध कोणासन और अर्ध मत्स्येन्द्रासन को 15 मि तक करें।

Image credits: social media
Hindi

सर्वांगासन

सर्वांगासन थायराइड फंक्शन और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम करते हैं। आप रोजाना 15 मिनट तक समय अंतराल में सर्वांगासन कर सकते हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

एक साथ न करें योगाभ्यास

अगर आप पहली बार योग का अभ्यास करने जा रही हैं तो एक साथ के बजाय रोजाना कुछ समय के लिए योगा करें। फिर समय बढ़ाते जाएं। 

Image credits: Freepik

शिल्पा की पतली कमर और ग्लोइंग फेस का राज? करें सिर्फ ये 6 आसान योगासन!

मानसून हेल्थ अलर्ट: डेंगू से लेकर टाइफाइड तक, जानिए क्या रखें सावधानी

क्या आप भी मूंगफली के बाद खाते हैं ये चीजें? तुरंत छोड़ दें ये आदत!

धनिया पानी से जड़ें होंगी मजबूत! 7 दिन में दिखेगा बालों का कमाल