Hindi

धनिया पानी से जड़ें होंगी मजबूत! 7 दिन में दिखेगा बालों का कमाल

Hindi

सिर की त्वचा को साफ करता है

 यह स्कैल्प को साफ करने, अतिरिक्त तेल, गंदगी और रूसी को हटाने में मदद करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

धनिया है बालों के लिए वरदान

धनिया पानी के नियमित इस्तेमाल से आपके बाल घने और मजबूत होंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है

एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर धनिया पानी बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों का झड़ना कम करता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

धनिये को भिगोएँ

थोड़े से ताज़े धनिये को रात भर पानी में भिगो दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैसे इस्तेमाल करें?

सुबह पानी को छान लें। अब इस पानी को शैम्पू के बाद कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर पर लगाकर मालिश भी करें। हफ्ते में दो बार करने से बाल लंबे होते हैं।

Image credits: Pinterest

व्हाइटहेड्स हटाना हुआ आसान, बस 10 मिनट में नाक होगी एकदम क्लीन!

1 चम्मच नारियल तेल रोज… और चर्बी खुद कहेगी अलविदा!

बार-बार भूख लगना कोई मामूली बात नहीं, हो सकते हैं ये कारण!

क्या रोजाना पालक खाने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है?