धनिया पानी से जड़ें होंगी मजबूत! 7 दिन में दिखेगा बालों का कमाल
Health Jun 14 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Getty
Hindi
सिर की त्वचा को साफ करता है
यह स्कैल्प को साफ करने, अतिरिक्त तेल, गंदगी और रूसी को हटाने में मदद करता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
धनिया है बालों के लिए वरदान
धनिया पानी के नियमित इस्तेमाल से आपके बाल घने और मजबूत होंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है
एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर धनिया पानी बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों का झड़ना कम करता है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
धनिये को भिगोएँ
थोड़े से ताज़े धनिये को रात भर पानी में भिगो दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कैसे इस्तेमाल करें?
सुबह पानी को छान लें। अब इस पानी को शैम्पू के बाद कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर पर लगाकर मालिश भी करें। हफ्ते में दो बार करने से बाल लंबे होते हैं।