Hindi

जमीन पर सोने से मिलते हैं ये फायदे? दर्द से भी मिलेगी राहत

ज़मीन पर सोने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं।
Hindi

रीढ़ की हड्डी (Spine) रहती है सीधी और मजबूत

गद्दे पर सोने से रीढ़ अकसर झुक जाती है, जिससे कमर दर्द या स्लिप डिस्क की समस्या हो सकती है।

ज़मीन पर सोने से शरीर सीधा रहता है और स्पाइनल अलाइनमेंट बेहतर होता है।

Image credits: unsplash
Hindi

पोश्चर (Body Posture) सुधरता है

  • कठोर सतह पर सोने से शरीर की मुद्रा (posture) सही होती है क्योंकि शरीर झुकता नहीं है।
  • इससे लंबी अवधि में पीठ दर्द और गर्दन की अकड़न जैसी समस्याएं कम होती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है

  • ज़मीन पर सोने से शरीर के हर हिस्से को समान दबाव मिलता है, जिससे रक्त संचार में सुधार आता है।
  • इससे थकान जल्दी दूर होती है और नींद गहरी आती है।
Image credits: Freepik
Hindi

नींद की गुणवत्ता (Sleep Quality) बढ़ती है

  • ज़मीन पर सोने से शरीर जल्दी रिलैक्स होता है और deep sleep या REM sleep अच्छी होती है।
  • नींद की गुणवत्ता बढ़ने से मानसिक तनाव और चिड़चिड़ापन कम होता है।
Image credits: Freepik
Hindi

ग्राउंडिंग या अर्थिंग का लाभ मिलता है

  • ज़मीन के संपर्क में आने से शरीर की नेगेटिव एनर्जी निकलती है और शरीर को पृथ्वी की प्राकृतिक ऊर्जा मिलती है।
  • यह तनाव, अनिद्रा और थकान को कम करने में सहायक है।
Image credits: Freepik
Hindi

पीठ व कमर दर्द में राहत मिलती है

  • जिन लोगों को chronic lower back pain रहता है, उनके लिए ज़मीन पर सोना फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • यह पीठ को प्राकृतिक सपोर्ट देता है और दवाइयों की ज़रूरत कम हो जाती है।
Image credits: Freepik

दूध के साथ भिंडी खाने से क्या होता है? जानें फायदा होगा या नुकसान!

छाछ में मिलाएं ये एक चीज, पीने से मिलेगा फायदा ही फायदा

बेसन के साथ मिलाएं ये दो चीजें, मिलेगा शीशे सा चमक

वेट लॉस के लिए Green Coffee या Black Coffee? कौनसी बेस्ट