दूध के साथ भिंडी खाने से क्या होता है? जानें फायदा होगा या नुकसान!
Health May 19 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini
Hindi
दूध और भिंडी
दूध और भिंडी की तासीर अलग-अलग होती है, इसलिए इन्हें एक साथ खाने से पेट की समस्याएं हो सकती हैं। इससे मुंह के छाले, बदन दर्द और कई दूसरी परेशानियां हो सकती हैं।
Image credits: FREEPIK
Hindi
किडनी में पथरी
भिंडी और दूध, इन दोनों को लगातार साथ खाने से किडनी और पित्ताशय में पथरी हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
पाचन होगा खराब
भिंडी और दूध, दोनों की तासीर अलग होने के कारण, इन्हें एक साथ खाने से पाचन पर बुरा असर पड़ता है। गैस, बदहजमी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
आयरन की कमी
दूध और भिंडी साथ खाने से शरीर में आयरन का अवशोषण कम हो जाता है, जिससे आयरन की कमी हो सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
एलर्जी का खतरा
भिंडी और दूध एक साथ खाने से एलर्जी जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
दूध से बने पदार्थ
भिंडी को सिर्फ दूध के साथ ही नहीं, बल्कि किसी भी दूध से बने पदार्थ के साथ नहीं खाना चाहिए। अगर खाना ही है, तो 1-2 घंटे का अंतर रखें।
Image credits: Getty
Hindi
दूध के साथ ये ना खाएं!
दूध के साथ करेला, कटहल, मूली जैसी चीजें भी नहीं खानी चाहिए। ज़बरदस्ती खाने पर ये ज़हर का काम करती हैं।