Hindi

दूध के साथ भिंडी खाने से क्या होता है? जानें फायदा होगा या नुकसान!

Hindi

दूध और भिंडी

दूध और भिंडी की तासीर अलग-अलग होती है, इसलिए इन्हें एक साथ खाने से पेट की समस्याएं हो सकती हैं। इससे मुंह के छाले, बदन दर्द और कई दूसरी परेशानियां हो सकती हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

किडनी में पथरी

भिंडी और दूध, इन दोनों को लगातार साथ खाने से किडनी और पित्ताशय में पथरी हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

पाचन होगा खराब

भिंडी और दूध, दोनों की तासीर अलग होने के कारण, इन्हें एक साथ खाने से पाचन पर बुरा असर पड़ता है। गैस, बदहजमी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

आयरन की कमी

दूध और भिंडी साथ खाने से शरीर में आयरन का अवशोषण कम हो जाता है, जिससे आयरन की कमी हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

एलर्जी का खतरा

भिंडी और दूध एक साथ खाने से एलर्जी जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

दूध से बने पदार्थ

भिंडी को सिर्फ दूध के साथ ही नहीं, बल्कि किसी भी दूध से बने पदार्थ के साथ नहीं खाना चाहिए। अगर खाना ही है, तो 1-2 घंटे का अंतर रखें।

Image credits: Getty
Hindi

दूध के साथ ये ना खाएं!

दूध के साथ करेला, कटहल, मूली जैसी चीजें भी नहीं खानी चाहिए। ज़बरदस्ती खाने पर ये ज़हर का काम करती हैं।

Image credits: FREEPIK

छाछ में मिलाएं ये एक चीज, पीने से मिलेगा फायदा ही फायदा

बेसन के साथ मिलाएं ये दो चीजें, मिलेगा शीशे सा चमक

वेट लॉस के लिए Green Coffee या Black Coffee? कौनसी बेस्ट

Heart Attack: मंगलसूत्र पहनाते ही दूल्हे की मौत, एक पल में उजड़ा दुल्हन का सपना