मंगलसूत्र पहनाते ही दू्ल्हे की मौत, सुहागन बनते ही विधवा हुई दुल्हन
Health May 18 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest.
Hindi
धूमधाम से हो रही थी शादी
कर्नाटक के बागलकोट में शनिवार को एक घर में धूमधाम से शादी हो रही थी। दुल्हन 16 श्रृंगार करके मंडप में बैठी थी।आंखों में हजारों सपने थे। लेकिन कुछ ही मिनट में उसकी खुशियां उजड़ गईं।
Image credits: freepik
Hindi
दूल्हे ने मंगलसूत्र पहनाया
जामखंडी कस्बे में हो रही शादी में मंगलसूत्र दुल्हन को पहनाने का वक्त आया। दूल्हे ने खुशी के साथ दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाया। कुछ मिनट बाद ही वो जमीन पर गिर गया।
Image credits: pinterest
Hindi
सीने में दर्द हुआ
बताया जा रहा है कि दूल्हा प्रवीण के सीने में अचानक दर्द हुआ और वो जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। जहां पर उसे मृत डॉक्टर ने घोषित कर दिया।
Image credits: pinterest
Hindi
हार्ट अटैक बनी मौत की वजह
शादी के दौरान प्रवीण को हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह से मौत हो गई। हालांकि सडन हार्ट अटैक का यह पहला मामला नहीं हैं। लेकिन यह चेतावनी है यंग लोगों के लिए वो अपने हेल्थ पर फोकस करें।
Image credits: Getty
Hindi
गायक केके की भी मौत अचानक हुई थी
बता दें कि एक कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से गायक केके की भी मौत हुई थी। शादी में डांस करते हुए 23 साल की युवती की मौत हार्ट अटैक से हो जाती है।
Image credits: social media
Hindi
हेल्थ पर फोकस करें
हार्ट अटैक जिसे कभी बुढ़ापे की बीमारी कहते थे वो आज जवान लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। टाइम है कि हम सब अपना रेगुलर चेकअप कराएं और लाइफस्टाइल को ठीक रखें।