Hindi

क्या होती है OMAD डाइट, जिससे करण जौहर ने कम किया 7 महीने में 20KG वजन

Hindi

करण जौहर का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन

बॉलीवुड डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उन्होंने OMAD डाइट फॉलो करके 7 महीने में 20 किलो वजन कम किया।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या होती है OMAD डाइट

OMAD डाइट (One Meal A Day)दिन में सिर्फ एक बार खाना। यह इंटरमिटेंट फास्टिंग का एक्सट्रीम रूप है, जिसमें आप पूरे दिन में केवल एक बार खाना खाते हैं और बाकी के समय फास्टिंग करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

OMAD डाइट में क्या होता है

OMAD डाइट में 24 घंटे में एक बार खाना खाया जाता है। बाकी के 23 घंटे आप कुछ भी कैलोरी वाला नहीं लेते, सिर्फ पानी, नारियल पानी, ब्लैक कॉफी या ग्रीन टी जैसी चीजें पी सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

OMAD डाइट में शामिल होती है ये चीजें

24 घंटे में आप जो एक मील लेते हैं, तो वह भी न्यूट्रिशन से भरपूर होनी चाहिए। जिसमें बराबर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, हेल्दी फैट शामिल होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

OMAD डाइट के फायदे

OMAD डाइट वेट लॉस के लिए बेहतरीन मानी जाती है। यह शरीर में कैलोरी को कम कर फैट बर्न करने में मदद करती है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करके डायबिटीज के खतरे को भी कम करती है।

Image credits: Freepik
Hindi

मेंटल फोकस और डाइजेशन को बेहतर करें

OMAD डाइटिंग के दौरान आप ज्यादा एक्टिव और क्लियर महसूस करते हैं, जिससे मेंटल फोकस बढ़ता है। लगातार खाने से बचने से पेट को आराम मिलता है और डाइजेशन बेहतर होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

OMAD डाइट के नुकसान

शुरुआत के दिनों में कमजोरी, चक्कर या थकान हो सकती है। डायबिटीज के पेशेंट, प्रेग्नेंट महिलाएं या क्रॉनिक डिजीज वालों को ये डाइट नहीं करनी चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

ध्यान रखने योग्य बातें

OMAD डाइट शुरू करने से पहले डॉक्टर या न्यूट्रिशन की सलाह जरूर लें। धीरे-धीरे इंटरमिटेंट फास्टिंग जैसे 16:8 या 18:6 से शुरू करें, फिर OMAD की तरफ बढ़े।

Image credits: Freepik

World Hypertension Day: हाइपरटेंशन को कम करने वाले 8 असरदार फूड्स

एशिया में फिर गहराया Corona का खतरा, तेजी से इन शहरों में बढ़ रहे कोविड-19 केस

Dengue के बाद भी शरीर में नहीं आएगी कमजोरी! खाने में जरूर शामिल करें 6 फूड्स

क्या Tanning के नाम पर झेल रहे हैं Sunburn? जानिए अंतर, लक्षण और इलाज!