Hindi

क्या Tanning के नाम पर झेल रहे हैं Sunburn? जानिए अंतर, लक्षण और इलाज!

Hindi

लक्षणों का अंतर

टैनिंग में:

  • त्वचा का रंग हल्का से गहरा भूरा हो जाता है
  • रंग धीरे-धीरे बदलता है

सनबर्न में:

  • त्वचा लाल, सूजी हुई और छूने पर गर्म लगती है
  • कभी-कभी छाले भी हो सकते हैं
  • जलन और खुजली आम है
Image credits: Freepik
Hindi

प्रभाव का समय

टैनिंग:

  • धीरे-धीरे होती है, और हफ्तों तक बनी रह सकती है

सनबर्न:

  • कुछ घंटों में असर दिखता है, और 2–5 दिनों में छालों या पीलिंग के साथ उतरती है
Image credits: Freepik
Hindi

इलाज में अंतर

सनबर्न

  • ठंडे पानी से सेकें
  • एलोवेरा जेल, नारियल तेल लगाएं
  • Anti-inflammatory क्रीम

टैनिंग

  • एलोवेरा जेल, नींबू-शहद मास्क, बेसन+दही का उबटन
  • स्किन को एक्सफोलिएट करने वाले प्रोडक्ट्स
Image credits: Freepik
Hindi

स्किन पर असर

टैनिंग:

  • त्वचा की रंगत बिगड़ती है, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं होता

सनबर्न:

  • स्किन डैमेज, पिग्मेंटेशन, स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है
Image credits: Freepik
Hindi

बचाव का तरीका

टैनिंग और सनबर्न दोनों से बचाव:

  • SPF 30 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन लगाएं
  • स्कार्फ, सनग्लासेस और कैप का इस्तेमाल करें
  • दोपहर 12 से 4 बजे तक धूप से बचें
Image credits: Freepik
Hindi

Sunburn vs Tanning

टैनिंग सिर्फ रंग बदलती है, पर सनबर्न स्किन को जला देती है। अगर त्वचा पर तेज जलन, छाले  हो रही है, तो यह टैनिंग नहीं बल्कि सनबर्न है और आपको तुरंत स्किन केयर और मेडिकल की जरूरत है।

Image credits: Freepik

इस Diet से कैंसर का खतरा होगा कम? नई रिसर्च

साल भर के अंदर 46 kg वेट घटा हैंडमस बन गया ये शख्स, 4 स्टेप्स से घटाया वजन

घी किन 7 लोगों को नहीं खाना चाहिए? जानें Side Effects

बाल बढ़ेंगे रॉकेट जैसी स्पीड से! खाएं ये 8 सब्जियां