Hindi

साल भर के अंदर 46 kg घटा हैंडमस बन गया ये शख्स, 4 स्टेप्स से घटाया वजन

Hindi

मोटापे के कारण हेल्थ इश्यू

झारखंड के धीरज लो कॉन्फिडेंस के साथ ही कई हेल्थ चैलेंज का सामना कर रहे थे। इस कारण से उनकी डेली लाइफ बुरी तरह से प्रभावित हो रही थी। बढ़ा वेट इसका मुख्य कारण था।

Image credits: instagram
Hindi

300 दिनों में किया वेट लॉस

धीरज समझ गए थे कि रोजाना के हेल्थ इश्यू से निपटने का तरीका वेट लॉस है। फिर सही गाइडेंस से धीरज ने 300 दिनों में करीब 46 किलो वजन कम किया। न्यू लुक देख कोई भी हैरान हो सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

वेट लॉस के लिए डाइट

वेट लॉस के लिए कैलोरी पर काबू पाने के साथ ही धीरज ने मनपसंद भोजन भी खाया। खाने में कार्ब, प्रोटीन और हेल्दी फैट शामिल किए। 

Image credits: social media
Hindi

बैलेन्स्ड डाइट से वेट लॉस

कई लोगों के मन में ये मिथ होता है कि वेट लॉस के लिए खाना कम खाना चाहिए। धीरज ने ब्रेकफास्ट से डिनर तक अपनी पसंद के दाल, चावल सलाद से लेकर अन्य फूड्स को शामिल किया।  

Image credits: social media
Hindi

वेट लॉस के लिए लिक्विड भी है जरूरी

खान पान में हेल्दी फूड के साथ ही लिक्विड शामिल करने से भी वेट लॉस में मदद मिलती है। धीरज ने कोच की मदद से एक्सरसाइज के साथ ही डाइट पर पूरा ध्यान दिया। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चेस्ट और वेस्ट भी हुआ रिड्यूज

14 इंच वेस्ट और 10 इंच चेस्ट कम हो गया। जहां अब तक मोटापे के कारण कॉन्फिडेंस की कमी महसूस होती थी, अब धीरज खुद को ज्यादा कॉन्फिडेंट और एनर्जेटिक फील करते हैं। 

Image credits: social media

घी किन 7 लोगों को नहीं खाना चाहिए? जानें Side Effects

बाल बढ़ेंगे रॉकेट जैसी स्पीड से! खाएं ये 8 सब्जियां

भूखा रहना छोड़ें! 10 Tips से तेजी से घटेगा वजन

133 Kg की लड़की दिखने लगी बॉलीवुड हसीना सी सुंदर! जानें 78 किलो वेट लॉस का सीक्रेट