Hindi

133 Kg की लड़की दिखने लगी बॉलीवुड हसीना सी सुंदर! 78 किलो किया वजन कम

Hindi

133 किलो वजन की लड़की

गुरिशक कौर भले ही अब किसी हिरोइन से कम न लगती हो लेकिन एक समय में अपने 133 किलो वजन और भारी शरीर से परेशान थी।

Image credits: instagram
Hindi

11 महीने में करीब 43 किलो वेट लॉस

टोरंटो की रहने वाली गुरिशक कौर ने 11 महीने में करीब 43 किलो वजन कम कर लिया। गुरिशक इस साल करीब 78 किलो वजन कम कर चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डाइट और एक्सरसाइज से वेट लॉस

वजन कम करने के लिए डाइट और एक्सरसाइज ने अहम रोल अदा किया। कैलोरी डेफिसिट के साथ ही खाने में प्रोटीन के साथ फाइबर का सेवन किया।

Image credits: instagram
Hindi

वर्कआउट के लिए रखा कोच

गुरिशक ने सही दिशा में वर्कआउट के लिए कोच हायर किया। धीरे-धीरे वजन कम होता गया और गुरिशक मोटीवेट होती गईं। रोजाना 2 घंटे जिम में वेट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से बहुत फायदा मिला।

Image credits: instagram
Hindi

प्रोटीन के लिए एग बाइट्स

वेट लॉस के लिए हेल्दी फूड्स में एग व्हाइट और सब्जियों को मिलाकर एग बाइट खाना गुरिशक का ऑल टाइम फेवरेट रहा। गुरमिश ने बाहर का खाना पूरी तरह से बंद कर दिया।

Image credits: instagram

1 महीने में होगा 4-5 kg वेट लॉस, सुबह से शाम तक लें ये डाइट

धूप ही नहीं, ब्यूटी के चक्कर में बढ़ सकता है Skin Cancer का खतरा!

नेल एक्सटेंशन करवाने का है शौक, तो इन Side Effect के लिए हो जाएं तैयार

समर में रोज खाएं सस्ता Roasted Chana, मजबूती के साथ मिलेंगे ये 5 फायदे