133 Kg की लड़की दिखने लगी बॉलीवुड हसीना सी सुंदर! 78 किलो किया वजन कम
Health May 09 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
133 किलो वजन की लड़की
गुरिशक कौर भले ही अब किसी हिरोइन से कम न लगती हो लेकिन एक समय में अपने 133 किलो वजन और भारी शरीर से परेशान थी।
Image credits: instagram
Hindi
11 महीने में करीब 43 किलो वेट लॉस
टोरंटो की रहने वाली गुरिशक कौर ने 11 महीने में करीब 43 किलो वजन कम कर लिया। गुरिशक इस साल करीब 78 किलो वजन कम कर चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डाइट और एक्सरसाइज से वेट लॉस
वजन कम करने के लिए डाइट और एक्सरसाइज ने अहम रोल अदा किया। कैलोरी डेफिसिट के साथ ही खाने में प्रोटीन के साथ फाइबर का सेवन किया।
Image credits: instagram
Hindi
वर्कआउट के लिए रखा कोच
गुरिशक ने सही दिशा में वर्कआउट के लिए कोच हायर किया। धीरे-धीरे वजन कम होता गया और गुरिशक मोटीवेट होती गईं। रोजाना 2 घंटे जिम में वेट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से बहुत फायदा मिला।
Image credits: instagram
Hindi
प्रोटीन के लिए एग बाइट्स
वेट लॉस के लिए हेल्दी फूड्स में एग व्हाइट और सब्जियों को मिलाकर एग बाइट खाना गुरिशक का ऑल टाइम फेवरेट रहा। गुरमिश ने बाहर का खाना पूरी तरह से बंद कर दिया।