Hindi

1 महीने में होगा 4-5 kg वेट लॉस, सुबह से शाम तक लें ये डाइट

Hindi

होममेड टाकोस

काली बीन्स, भुनी हुई सब्ज़ियों, एवोकाडो आदि से बने होममेड टाकोस हेल्दी स्नैक्स होता है। आप क्रेविंग के दौरान टाकोस खा सकते हैं। इससे आपका वेट नहीं बढ़ेगा। 

Image credits: social media
Hindi

वेज पास्ता

वेट लॉस करना है तो आप पसंदीदा फूड खाकर भी 4 से 5 किलो वजन घटा सकते हैं। रोजाना आटे और फ्रेश सब्जियों से बना पास्ता खाएं। 

Image credits: social media
Hindi

एग सैंडविच

आप एग सैंडविच खाकर जरूरी फाइबर प्राप्त कर सकती हैं। एग में आपको प्रोटीन मिलेगा वहीं आटे की ब्रेड आपको कार्ब देगी। 

Image credits: social media
Hindi

मंचूरियन राइस

सोयाबीन प्रोटीन से भरी होती हैं। आप सोयाबीन मंचूरियन को वेज राइज के साथ खा सकती हैं। डिनर या लंच में ये डाइट शामिल करें। 

Image credits: social media
Hindi

दाल-चावल सलाद

प्रोटीन, स्टार्च और न्यूट्रीशन से भरा दाल-चावल सलाद लंच के लिए  बेस्ट ऑप्शन होता है। आप चाहे पसंद के हिसाब से 1 रोटी भी एड कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रोटी-राजमा

अगर आपको हैवी डाइट लेनी है तो राजमा राइस या फिर रोटी खा सकती हैं। राजमा में आयरन, फोलेट, पोटैशियम और मैग्नीशियम आदि तत्व होते हैं। 

Image credits: social media

धूप ही नहीं, ब्यूटी के चक्कर में बढ़ सकता है Skin Cancer का खतरा!

नेल एक्सटेंशन करवाने का है शौक, तो इन Side Effect के लिए हो जाएं तैयार

समर में रोज खाएं सस्ता Roasted Chana, मजबूती के साथ मिलेंगे ये 5 फायदे

World Laughter Day: कभी नहीं लटकेगा मुंह, जब जानेंगे हंसने के 7 फायदे