Hindi

बेसन में ये दो चीज़ें मिलाएँ, निखार पाएँ

Hindi

बेसन में क्या मिलाएँ?

बेसन में दो चम्मच ताज़ा मलाई और एक चम्मच शहद मिलाएँ।

Hindi

बेसन फेस पैक

एक कटोरी में बेसन छान लें। फिर उसमें मलाई डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। अब इसमें शहद मिलाकर कुछ देर रख दें।

Hindi

कैसे लगाएँ?

यह फेस पैक चेहरे, हाथों और पैरों पर लगाकर 10-15 मिनट सूखने दें। फिर सादे पानी से धो लें। आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी।

Hindi

बेसन फेस पैक के फायदे

रोज़ाना बेसन, शहद और मलाई का पैक लगाने से त्वचा साफ़ और चमकदार बनती है। यह त्वचा से गंदगी और मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है।

Hindi

चेहरे पर दाग-धब्बे हों तो...

त्वचा पर दाग-धब्बे हों तो यह पैक लगाएँ। इससे दाग-धब्बे कम होंगे और त्वचा निखरेगी।

वेट लॉस के लिए Green Coffee या Black Coffee? कौनसी बेस्ट

Heart Attack: मंगलसूत्र पहनाते ही दूल्हे की मौत, एक पल में उजड़ा दुल्हन का सपना

क्या होती है OMAD डाइट, जिससे करण जौहर ने कम किया 7 महीने में 20KG वजन

World Hypertension Day: हाइपरटेंशन को कम करने वाले 8 असरदार फूड्स