Hindi

बढ़ गया है Uric Acid, तो इन 6 तरह की दालों से कर लें तौबा

Hindi

मसूर की दाल

यूरिक एसिड बढ़ने पर मसूर की दाल खाने से मना किया जाता है। प्यूरीन की मात्रा इसमें अधिक होती है। हालांकि प्रोटीन और फाइबर का इसमें अच्छा सोर्स मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

चने की दाल

चने की दाल में प्यूरीन की बहुत ज्यादा मात्रा तो नहीं होती,लेकिन यूरिक एसिड बढ़ने पर स्थिति इसे खाने से खराब हो सकती है। इसलिए कम मात्रा में सेवन की सलाह दी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

काली उड़द दाल

गाउट से पीड़ित है तो काली उड़द दाल को भी खाने से मना किया जाता है। क्योंकि इसमें भी प्यूरीन की मात्रा पाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

सेम फली

सेम फली में भी प्यूरीन की मात्रा मध्यम से उच्च होती है, और गठिया से पीड़ित या उच्च यूरिक एसिड स्तर से ग्रस्त लोगों के लिए सही नहीं होता है।

Image credits: Getty
Hindi

राजमा

राजमा में प्यूरीन की मात्रा अधिक मानी जाती है। यदि यूरिक एसिड का लेबल ज्यादा है तो राजमा खाने की मात्रा को करने की सलाह दी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक आइड पीज़

ब्लैक आइड पीज में भी प्यूरीन की मात्रा ज्यादा होती है। बता दें कि इन दालों की जगह पर हरे मटर, सोयाबीन और टोफू को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Image Credits: Getty