Hindi

घुटने से लेकर रीढ़ तक बर्बादी! High Heels रोजाना पहनने के 7 नुकसान

Hindi

कमर दर्द (Lower Back Pain)

हाई हील्स में शरीर का भार आगे की ओर झुकता है, जिससे रीढ़ की हड्डी (spine) का नेचुरल कर्व बिगड़ जाता है। इससे लगातार कमर दर्द रहने लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

घुटनों पर दबाव (Knee Pressure)

हील्स घुटनों के जॉइंट्स पर अधिक दबाव डालती हैं, जिससे घुटनों में दर्द, सूजन या गठिया जैसी समस्याएं शुरू हो सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टखनों में मोच और चोट का खतरा

हील्स पहनकर चलना असंतुलित हो सकता है, जिससे अचानक टखना मुड़ जाना या गिरने की आशंका रहती है, खासकर Uneven Surface पर।

Image credits: pinterest
Hindi

पैरों में सूजन और दर्द (Swelling & Pain)

लंबे समय तक हील्स पहनने से पैर की उंगलियों पर दबाव पड़ता है, जिससे सूजन, जलन और दर्द महसूस होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पोस्टर बिगड़ना (Poor Body Posture)

हील्स में चलते समय शरीर का बैलेंस बिगड़ता है, जिससे गर्दन, कंधे और पीठ की पॉस्चर लंबे समय में खराब हो जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

Bunions और Corns जैसी समस्याएं

हील्स से पैरों की उंगलियों पर घर्षण बढ़ता है, जिससे बोन डिफॉर्मिटी (Bunions) और हार्ड स्किन (Corns) बनने लगती है, जो काफी दर्दनाक होती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

Achilles Tendon सिकुड़ना

रोजाना हील्स पहनने से एड़ी के पीछे की Achilles tendon सिकुड़ जाती है, जिससे पैरों में स्ट्रेचिंग करना मुश्किल हो जाता है।

Image credits: pinterest

इमली खून को पानी बनता है या सेहत को देता है अनगिनत फायदे, जानें

यूं ही न खरीद लें कोई भी सनस्क्रीन, इन 5 बेसिक फैक्ट्स को जरूर रखें ध्यान

एक नहीं, 100 दांत और 32 दिमाग! क्या आपने देखी है ऐसी खतरनाक जीव?

50 पार भी Skin में नहीं दिखेगी दरार! फॉलो करें Shalini Passis से 5 Skin Secrets