Hindi

Oat Milk के 8 जबरदस्त फायदे, जो पीने पर कर देगा आपको मजबूर

Hindi

डेयरी फ्री

ओट्स मिल्क उन व्यक्तियों के लिए बहुत अच्छा होता है जो लैक्टोज इनटॉलरेंस हैं। जिन्हें डेयरी एलर्जी है। यह किसी भी डेयरी कंपोनेंट्स के बिना गाय के दूध के समान क्रीमी टेक्सचर देता है।

Image credits: freepik
Hindi

लो सैचुरेटेड फैट

ओट्स मिल्क में सैचुरेटेड फैट कम होती है। जो हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। हाई सैचुरेटेड फैट का सेवन दिल से जुड़े जोखिम को बढ़ाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कोलेस्ट्रॉल-फ्री

गाय के दूध के विपरीत ओट्स मिल्क नेचुरल रूप से कोलेस्ट्रॉल फ्री होता है। कम कोलेस्ट्रॉल वाला आहार बेहतर हार्ट हेल्थ में योगदान दे सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

फाइबर का अच्छा स्रोत

ओट्स घुलनशील फाइबर से भरपूर होते हैं और इस फाइबर का कुछ हिस्सा ओट के दूध में बरकरार रहता है। फाइबर पाचन को नियंत्रित करने और समग्र पाचन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।

Image credits: freepik
Hindi

फोर्टिफाइड वैराइटी

ओट मिल्क में कैल्शियम और विटामिन डी जैसे विटामिन और खनिजों से फोर्टिफाइड होते हैं। यह उन्हें इन विशिष्ट पोषक तत्वों के मामले में गाय के दूध के बराबर पोषण देता है।

Image credits: Getty
Hindi

कम एलर्जी

ओट का दूध कुछ अन्य डेयरी विकल्पों जैसे बादाम या सोया दूध की तुलना में कम एलर्जी पैदा करने वाला होता है। 

Image credits: freepik
Hindi

विटामिन और खनिज

ओट मिल्क में प्राकृतिक रूप से विटामिन और खनिज होते हैं, जैसे विटामिन बी2 (राइबोफ्लेविन) और विटामिन बी12। ये विटामिन एनर्जी प्रोडक्शन और नर्व फंक्शन के लिए जरूरी है।

Image credits: freepik
Hindi

प्राकृतिक रूप से मीठा

ओट मिल्क में प्राकृतिक रूप से मीठा स्वाद होता है, जो इसे उन लोगों के लिए आकर्षक बना सकता है जो अपने पेय पदार्थों में हल्की मिठास पसंद करते हैं।

Image credits: freepik

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए रोज पीएं नींबू पानी, और भी हैं कई फायदे

ये 7 हर्ब्स खाते ही Dengue Fever की हो जाएगी छुट्टी

क्या डेंगू और मलेरिया एक ही बीमारी है? जानें बड़े अंतर

Sperm दो अवॉर्ड लो, इस देश में कराई जा रही अनोखी प्रतियोगिता