चीन में अब छात्रों से स्पर्म डोनेशन कराया जा रहा है। इतना ही नहीं इसके लिए उन्हें इनाम भी दिया जा रहा है। आखिर क्यों ड्रैगन इस तरह की हरकत कर रहा है आइए जानते हैं।
चीनी नागरिकों के स्पर्म की क्वालिटी खराब हो रही है। पर्यावरण और प्रदूषण की वजह से ऐसा हो रहा है। कई कपल्स चाह कर भी बच्चे पैदा नहीं कर पा रहे हैं।
चीन की आबादी भी तेजी से घट रही है। एक तो मेडिकल वजह और दूसरा लोगों के अंदर बच्चा नहीं पैदा करने की चाह भी रोल निभा रहा है। इसलिए यहां की सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है।
झेंग्झौ यूनिवर्सिटी से जुड़े हेनान स्पर्म बैंक के लिए छात्रों से स्पर्म डोनेशन कराया जा रहा है। बड़ी संख्या में छात्र स्पर्म डोनेट करें इसे लेकर प्रतियोगिता कराई जा रही है।
जिन छात्रों का स्पर्म क्वालिटी अच्छा है उन्हें अवॉर्ड दिया जा रहा है। उनसे कॉलेज की फीस नहीं ली जा रही है।
सबसे ज्यादा स्पर्म काउंट वाले डोनर और सबसे ज्यादा स्पर्म डोनेट करने वाले को पैसे दिए जा रहे हैं।
स्पर्म डोनेशन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्रों की उम्र 20 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। हाइट कम से कम 5 फुट 4 इंच होनी चाहिए।
एक छात्र के लिए 50 दिनों में ज्यादा से ज्यादा 20 बार स्पर्म डोनेट कर सकते हैं। स्पर्म डोनेट करने के बदले 6100 युआन (करीब 69 हजार रुपए) दिए जा रहे हैं।
चीनी मीडिया के मुताबिक स्पर्म कलेक्ट करने के बाद इसे लिक्विड नाइट्रोजन टैंक में रखा जाता है। जिन कपल को इसकी जरूरत है उन्हें यह प्रोवाइड कराया जा रहा है।