Hindi

क्या होता है Pacemaker, जानें किन लोगों के लिए है जरूरी

Hindi

क्या होता है pacemaker

पेसमेकर एक उपकरण है जिसका उपयोग अनियमित हार्ट बीट को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। खासकर ब्रैडीकार्डिया या अन्य हार्ट प्रॉब्लम को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे काम करता है pacemaker

पेसमेकर को शरीर के अंदर इम्प्लांट किया जाता है। इसमें लचीले तार होते हैं जिन्हें लीड कहते हैं। ये तार दिल की गति को ठीक करने के लिए इलेक्ट्रिक संकेत देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों किया जाता है पेसमेकर का इस्तेमाल

पेसमेकर का उपयोग करने का सबसे पहला कारण ब्रैडीकार्डिया का इलाज करना है, जहां दिल बहुत धीमी गति से धड़कता है और इस स्थिति में चक्कर, आना थकान और बेहोशी जैसे लक्षण हो सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

हार्ट ब्लॉकेज में यूज कर सकते हैं पेसमेकर

पेसमेकर का इस्तेमाल हार्ट ब्लॉकेज को ठीक करने के लिए भी किया जाता है। इससे हार्ट रेट नॉर्मल होती है और दिल सामान्य गति से धड़कता है।

Image credits: Getty
Hindi

हार्ट फेल्योर की स्थिति में पेसमेकर का इस्तेमाल

हार्ट फेल्योर के कुछ मामले में नसें श्रिंक होने लगती है। ऐसे में पेसमेकर का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कार्डियक री सिंक्रोनाइजेशन थेरेपी दौरान पेसमेकर का उपयोग होता है।

Image credits: facebook
Hindi

बैटरी से चलता है पेसमेकर

पेसमेकर एक छोटी और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से चलता है, जो लगातार हार्ट एक्टिविटी पर नजर रखता है और धड़कनों की पेसिंग करता है।

Image credits: freepik
Hindi

पेसमेकर का प्राइस

पेसमेकर का प्राइस अलग-अलग कंपनी पर डिपेंड करता है। हालांकि, आमतौर पर पेसमेकर 1.5 से 2 लाख की कीमत में मिल जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

पेसमेकर के फायदे

पेसमेकर सीने में दर्द, घबराहट, हार्ट रेट बढ़ने जैसे लक्षणों को कम करता है। एरिथमिया के कारण बेहोश होने से बचाता है और हार्ट बीट को रुकने से बचाता है।

Image credits: Getty
Hindi

पेसमेकर के प्रकार

आमतौर पर पेसमेकर चार प्रकार के होते हैं जिसमें सीसा रहित पेसमेकर, सिंगल चेंबर पेसमेकर, ड्यूल चेंबर पेसमेकर और बाय वेंट्रिकुलर पेसमेकर शामिल होते हैं।

Image credits: Getty

50 की उम्र में भी दिखेंगी 35 की, जान लें रेड लाइट थेरेपी 6 फायदे

पीरियड्स की हैवी ब्लीडिंग का घरेलू इलाज, 5 जूस हैं अमृत

World Rose Day कब है? 12 साल की बच्‍ची से जुड़ा इसका इतिहास

सिर्फ Heart Attack ही नहीं दिल से जुड़ी ये 10 बीमारियां है जानलेवा