Hindi

पीरियड्स की हैवी ब्लीडिंग का घरेलू इलाज, 5 जूस हैं अमृत

Hindi

हैवी ब्लीडिंग का समाधान

पीरियड्स में क्या आप भी हैवी ब्लीडिंग की समस्या से जूझ रहे है? इसकी वजह से कई बार महिलाएं एनीमिया का शिकार हो जाती हैं। यहां जानें हैवी ब्लीडिंग को कम करने के 5 घरेलू जूस।

Image credits: Social media
Hindi

व्हीटग्रास जूस

व्हीटग्रास जूस, पीरियड्स के दौरान होनेवाले दर्द से छुटकारा पाने का सटीक उपाय है। इसे हफ्ते में दो बार और पीरियड्स के समय हर दिन एक गिलास व्हीटग्रास जूस पीना चाहिए।

Image credits: Social media
Hindi

अदरक का जूस

सबसे पहले आपको अदरक को अच्छे से कूटकर पानी में उबाल लेना है। खाने के बाद इस अदरक के जूस का सेवन करेंगे तो हैवी ब्लीडिंग से आपको राहत मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

धनिया का जूस

हैवी ब्लीडिंग के लिए आप आधे लिटर पानी में 6 ग्राम धनिया के बीज को उबालकर उसका जूस बना लें। आप पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस जूस का दिन में 2 से 3 बार सेवन करें।

Image credits: Social media
Hindi

दालचीनी चाय

हैवी ब्लीडिंग के लिए एक कप पानी में दालचीनी की स्टिक को अच्छे से उबाल लेना है। दालचीनी से बनी इस चाय का दिन में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें। इससे हैवी ब्लीडिंग और दर्द से राहत मिलेगी।

Image credits: Social media
Hindi

हल्दी जूस

हैवी ब्लीडिंग से परेशान हैं तो पीरियड्स शुरू होने के 5 दिन पहले से ही एक गिलास गर्म पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर सुबह शाम पीना शुरू कर दें। ऐसा करने से फर्क देखने को मिलेगा।

Image credits: social media

World Rose Day कब है? 12 साल की बच्‍ची से जुड़ा इसका इतिहास

सिर्फ Heart Attack ही नहीं दिल से जुड़ी ये 10 बीमारियां है जानलेवा

World Heart Day 2023: 6 योगा जो फेफड़ों को कर देगा सुपर स्ट्रॉन्ग

86 से 58 kg और हॉट फिगर, परिणीति चोपड़ा के वेट लॉस जर्नी से ले IDEA