Hindi

World Rose Day कब है? 12 साल की बच्‍ची से जुड़ा इसका इतिहास

Hindi

कैंसर पेशेंट के लिए डेडीकेट

दुनिया में हर साल 22 सितंबर को भी विश्‍व गुलाब दिवस (World Rose Day) मनाया जाता है। ये दिन खासतौर पर कैंसर पेशेंट के लिए डेडीकेट है।

Image credits: social media
Hindi

कैंसर पीड़‍ितों को देते हैं गुलाब

कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए ये दिन बेहद खास है। ये दिन उनके जज्‍बे को सलाम कर नई उम्‍मीद देने का दिन है। इस दिन कैंसर पीड़‍ितों को गुलाब का फूल दिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

12 साल की बच्ची की कहानी

रोज डे को Day for the Welfare of Cancer Patients के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन का इतिहास 12 साल की कनाडा की रहने वाली बच्‍ची मेलिंडा से जुड़ा है।

Image credits: Social media
Hindi

मेलिंडा को हुआ ब्लड कैंसर

1994 की बात है जब मेलिंडा को ब्‍लड कैंसर हो गया। उस समय कैंसर के इलाज के वो साधन नहीं थे। डॉक्‍टर्स का कहना था कि वो एक हफ्ते ही जी पाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

जिंदगी से उम्मीद

मेलिंडा ने जीवन जीने की उम्‍मीद नहीं छोड़ी। हिम्मत और मजबूत इरादों की वजह से मेलिंडा 6 महीनों तक जिंदा रही।

Image credits: social media
Hindi

कैंसर पेसेंट्स को रोज देना

मेलिंडा अक्सर कैंसर पेशेंट्स से मिलती थीं और उन्‍हें Rose दिया करती थीं। उनकी याद में ही हर साल 22 सितंबर को World Rose Day मनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पेशेंट को नई उम्मीद

कैंसर की बीमारी में लड़ने का हौसला दिया जाता है और जीने की नई उम्‍मीद दी जाती है। ये बताया जाता है कि कैंसर जीवन का अंत नहीं है।

Image Credits: social media