Hindi

सिर्फ Heart Attack ही नहीं दिल जुड़ी ये 10 बीमारियां है जानलेवा

Hindi

कोरोनरी धमनी रोग (सीएडी)

सीएडी दिल की बीमारी का सबसे आम प्रकार है। यह तब होता है जब कोरोनरी धमनियां, जो हृदय की मांसपेशियों को खून की आपूर्ति करती हैं, प्लाक से सिकुड़ जाती है या इसमें ब्लॉकेज हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

हार्ट फेल्योर

यह ऐसी स्थिति है जहां दिल शरीर की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रभावी ढंग से ब्लड पंप करने में असमर्थ होता है। यह कमजोर दिल की मांसपेशियां या डैमेज वाल्व के कारण हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

दिल में छेद होना

यह स्थिति तब होती है जब जन्म के समय से ही सेप्टम में कोई डिफेक्ट या छेद होता है उसे ही दिल में छेद होना या वेंट्रिकुलर सेप्टम डिफेक्ट कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Arrhythmias

Arrhythmias अनियमित दिल का धड़कना हैं। इसमें दिल की धड़कन बहुत तेज (टैचीकार्डिया) या बहुत धीमी (ब्रैडीकार्डिया) या अनियमित पैटर्न शामिल हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

वाल्वुलर हार्ट डिसीज

यह स्थिति तब होती है जब हार्ट के एक या अधिक वाल्व ठीक से काम नहीं करते हैं। इससे वाल्वों में रिसाव या सिकुड़न हो सकता है और हार्ट को ब्लड पंप करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है।

Image credits: freepik
Hindi

हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी

यह एक आनुवंशिक स्थिति है जहां हृदय की मांसपेशियां असामान्य रूप से मोटी हो जाती हैं, जिससे दिल के लिए प्रभावी ढंग से खून को पंप करना कठिन हो जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

डाइलेटेड कार्डियोम्योंपेथि

कार्डियोमायोपैथी दिल की मांसपेशियों की एक स्थिति है जो शरीर के अन्य भागों में रक्त पंप करने की हार्ट की क्षमता में रुकावट कर सकती है और हार्ट फेल्योर का कारण बन सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

पेरिकार्डियल रोग

इसमें हृदय के आसपास की थैली जैसी संरचना, पेरिकार्डियम की सूजन या संक्रमण शामिल है। इससे सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

मायोकार्डिटिस

मायोकार्डिटिस दिल की मांसपेशियों की सूजन है, जो अक्सर वायरल संक्रमण के कारण होती है। यह हार्ट को कमजोर कर सकता है और हार्ट फेल्योर का कारण बन सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

वेन थ्रोम्बो एम्बोलिज्म (वीटीई)

वीटीई में डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) और पल्मोनरी एम्बोलिज्म (पीई) शामिल हैं। यह नसों में खून के थक्कों से जुड़ी स्थितियां हैं जो हार्ट और फेफड़ों को प्रभावित कर सकती हैं।

Image credits: freepik

World Heart Day 2023: 6 योगा जो फेफड़ों को कर देगा सुपर स्ट्रॉन्ग

86 से 58 kg और हॉट फिगर, परिणीति चोपड़ा के वेट लॉस जर्नी से ले IDEA

World Heart Day: ये 10 फूड आपके दिल को बना देंगे लोखंड़ सा मजबूत

World Heart Day: क्या रेड वाइन पीने से हार्ट अटैक का जोखिम होता है कम?