Health

World Heart Day: क्या रेड वाइन पीने से हार्ट अटैक का जोखिम होता है कम?

Image credits: pexels

क्या रेड वाइन हार्ट को बनाता है मजबूत?

कई स्टडी में ये बात सामने आई है कि रेड वाइन का मध्यम सेव कुछ संभावित हार्ट हेल्थ बेनिफिट्स से जुड़ा है। तो चलिए बताते हैं कि रेड वाइन कैसे हार्ट के लिए अच्छा है।

Image credits: pexels

रेस्वेराट्रोल कंटेंट (Resveratrol Content)

रेड वाइन में रेस्वेराट्रोल होता है, जो एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है। रेसवेराट्रोल का अध्ययन इसके संभावित हार्ट प्रोटेक्शन इफेक्ट के लिए किया गया है।

Image credits: Getty

रेस्वेराट्रोल कैसे करता है काम

रेस्वेराट्रोल हाई डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन (HDL) के लेबल को बढ़ाने में मदद कर सकता है। जिसे अक्सर गुड कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है। यह खराब कोलेस्ट्रोल के लेबल को कम करता है।

Image credits: pexels

एंटीऑक्सीडेंट गुण

रेड वाइन में फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल्स जैसे अन्य एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यह सूजन को कम करता है। ब्लड वेसल्स  की परत को प्रोटेक्ट करता है। ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है।

Image credits: Getty

ब्लड क्लॉटिंग का जोखिम कम करता है

रेड वाइन के सेवन से ब्लड क्लॉटिंग का जोखिम कम हो सकता है। जिससे हार्ट पर आने वाला खतरा कम हो जाता है।

Image credits: social media

रेड वाइन लेते हुए 3 बातों का ख्याल रखें

Image credits: pexels

रेड वाइन का सेवन संयम से करें

रेड वाइन का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए। जो लोग नहीं पीते हैं उन्हें इसलिए बिल्कुल नहीं पीना चाहिए कि इससे हार्ट हेल्थ में सुधार होता है। 

Image credits: pexels

स्टैंडर्ड ड्रिंक

रेड वाइन का एक मानक पेय आमतौर पर  150 मिलीलीटर माना जाता है। यह एक सामान्य वाइन ग्लास में परोसी जाने वाली मात्रा से कम है।महिलाओं के लिए एक पैग और पुरुषों के लिए 2 पैग काफी है।

Image credits: pexels

दोस्तों के साथ ना करें सेवन

अगर आप रेड वाइन हेल्थ के लिए चुन रहे हैं तो दोस्तों के साथ बिल्कुल ना पीएं। क्योंकि उस दौरान आप ज्यादा मात्रा में इसे ले सकते हैं। 

Image credits: pexels