Health

50 की उम्र में भी दिखेंगी 35 की, जान लें रेड लाइट थेरेपी 6 फायदे

Image credits: Getty

क्या है रेड लाइट थेरेपी

रेड लाइट थेरेपी एक एंटी एजिंग थेरेपी के रूप में जाना जाता है। इसमें कम तीव्रता वाली लाल प्रकाश को स्किन के उपर छोड़ा जाता है। 

Image credits: Getty

रेड लाइट थेरेपी क्या करती है?

माइटोक्रॉन्ड्रिया जिसे कोशिकाओं का पावरहाउस, लाल प्रकाश कणों को अवशोषित करता है। यह माइटोक्रॉन्ड्रिया में एडेनोसिन ट्राइफॉस्फेट के प्रोडक्शन में सुधार करता है।

Image credits: Getty

कोशिकाओं की होती है मरम्मत

जिसकी वजह से कोशिकाएं बेहतर रिएक्शन देती हैं। इससे त्वचा की मरम्मत करने और नई कोशिकाओं के विकास को बढ़ावा देने में मदद करती है।

Image credits: Getty

कोलेजन के प्रोडक्शन बढ़ता है

बढ़ती उम्र में कोलेजन की मात्रा घट जाती है। जिसकी वजह से स्किन पर बुढ़ापे का असर नजर आने लगता है। रेड लाइट थेरेपी कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने का काम करती है।

Image credits: Getty

रेड लाइट मुंहासे को करता है दूर

थेरेपी सीबम के फ्लो को पॉजिटिव रूप से प्रभावित करता है। केराटिनोसाइटेसिस को कम करने में मदद करता है, जो मुँहासे को तेजी से ठीक करता है। यह सूजन को भी कम करने में मदद करता है।

Image credits: pexels

झुर्रियों को करता है दूर

रेड लाइट एंटी एजिंग प्रभाव को कम करता है। फ़ाइब्रोब्लास्टी के प्रोडक्शन को उत्तेजित करता है। कोलेजन प्रोटीन के फ्लो को बढ़ाता है। जिसकी वजह से स्किन से झुर्रियां दूर होती हैं।

Image credits: Getty

दाग-धब्बों को करता है दूर

रेड लाइट थेरेपी से दाग-धब्बे दूर किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं घाव के भरने में भी यह तेजी लाता है।

Image credits: Pexels

विटिलिगो का ट्रीटमेंट होता है

स्किन से जुड़ी इस बीमारी को भी रेड लाइट थेरेपी की मदद से दूर किया जा सकता है। यह आरएलटी मेलानोसाइट्स के प्रोडक्शन में सुधार करके रंजकता को बढ़ा सकता है।

Image credits: Getty

बालों के लिए फायदेमंद

थेरेपी बालों के रोम में एपिडर्मल स्टेम कोशिकाओं को उत्तेजित करने में मदद करती है और बालों का रिकंस्ट्रक्शन करती है। ग्रे हेयर और इसके झड़ने की प्रक्रिया को रोक देती है।

Image credits: Freepik

वेट लॉस में मददगार

वेट लॉस में भी रेड लाइट थेरेपी मदद करती है। यह फैट को गलाने का काम करती है। हालांकि इस पर अभी शोध जारी है।

Image credits: Getty