क्या डेंगू और मलेरिया एक ही बीमारी है? जानें बड़े अंतर
Health Sep 25 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Social media
Hindi
डेंगू और मलेरिया में अतर
डेंगू और मलेरिया दो बड़ी बीमारियां हैं, जो की मच्छरों के काटने से होती हैं। इनमें कुछ सामान्य लक्षण जैसे कि बुखार और बदन में दर्द शामिल होते हैं। जानें इनके बीच में अंतर क्या हैं।
Image credits: Social media
Hindi
कारण
डेंगू वायरस, जिसे एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, इसका कारण होता है। वहीं मलेरिया प्लास्मोडियम परासाइट्स के कारण होती है, जिन्हें एनोफेलेस मच्छर के काटने से फैलता है।
Image credits: Social media
Hindi
लक्षण
डेंगू के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द और जोड़ों का दर्द के साथ ही चक्कर आना व लाल चकत्ते शामिल होते हैं। मलेरिया में बुखार, बदन में दर्द के साथ ही शरीर का ठंड के कांपना होता है।
Image credits: Social media
Hindi
उपचार
डेंगू में आराम और खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है। गंभीर मामलों में चिकित्सक द्वारा उपचार किया जाता है। मलेरिया के उपचार के लिए डॉक्टर द्वारा दिए गए दवाइयों का सेवन होता है।
Image credits: Social media
Hindi
रोकथाम
डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचाव के लिए अच्छे मच्छर बाधन और मॉस्किटो रिपेलेंट का प्रयोग करना महत्वपूर्ण है। साथ ही मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को मच्छरों से बचना चाहिए।
Image credits: Social media
Hindi
जल्दी फैसला है मलेरिया
डेंगू के लक्षण मलेरिया के तुलना में जल्द दिखाई देते हैं। इसमें जोड़ों का दर्द भी बहुत अधिक होता है। ब्लीडिंग, ब्लड प्रेशर में गिरावट, त्वचा पर दाने निकलना आदि होते हैं।