Hindi

नहीं ढलेगी जवानी, तेज होगा ब्रेन, जानें Rosemary के 8 यूनिक फायदे

Hindi

याददाश्त तेज करता है

रोजमेरी में कार्नोसिक एसिड (न्यूरोप्रोटेक्टिव) गुण भी होते हैं। जो मस्तिष्क के नसों को उत्तेजित करता है। यह याददाश्त में सुधार करता है। स्मृति हानि से रोकता है।

Image credits: pexels
Hindi

कैंसर के जोखिम को कम करता है

रोजमेरी में कार्निसोल होता है। यह एक ऐसा कंपाउंड है जो ब्रेस्ट कैंसर, स्किन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलन कैंसर और ल्यूकेमिया को रोकने में मदद कर सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

मासिक धर्म के दर्द में राहत

रोजमेरी का तेल पीरियड्स और अपच के कारण होने वाली पेट की ऐंठन में राहत दिलाने में मदद कर सकता है। यह तेल जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों के घावों से राहत देने के लिए भी जाना जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

शाइनिंग और हेल्दी हेयर

रोजमेरी का तेल बालों की क्वालिटी में सुधार करता है। बालों में इसके तेल लगाने से या फिर डाइट में इसे शामिल करने से बाल शाइनिंग और मजबूत होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

स्किन का रखता है ख्याल

रोजमेरी आपकी स्किन को बूढ़ा होने से रोकता है। झुर्रियों से यह मुक्त करता है और रंगत में निखार लाता है।एंटी-बैक्टीरियल गुण होने से दाग-धब्बे और पिंपल्स को रोकने में मदद करता है।

Image credits: pexels
Hindi

इम्युनिटी को बूस्ट करता है

रोजमैरी में हाई एंटीऑक्सीडेंट कंटेट होता है। जो ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करता है और इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है।

Image credits: pexels
Hindi

आंखों की रोशनी का ख्याल

इसमें कार्नोसिक एसिड पाया जाता है जो आंखों का ख्याल रखने में मदद करता है। आंखों से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

तनाव को करता है दूर

रोजमेरी की खुशबू तनाव को दूर करने में मदद करती है। सिर दर्द भी ठीक करता है। इसके तेल के मसाज से काफी फायदा पहुंचता है।

Image credits: pexels

किंग चार्ल्स को हुआ Cancer, जानें कैसा रहा है उनका डेली रुटीन

Heart पर सीधा असर डालता है कम पानी पीना, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

महंगा पर कमाल का है! 7 कारण जो एवोकाडो को आपकी थाली तक ले आएगा

दुल्हन बनने से पहले रोकना है Hair Fall? ट्राई करें 7 DIY Yogurt Mask