Hindi

Heart पर सीधा असर डालता है कम पानी पीना, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Hindi

दिल पर सीधा असर

पानी की कमी से दिल की बीमारी, कब्ज, पथरी, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और डिहाइड्रेशन का खतरा रहता है। साथ ही सर्दियों में पानी की कमी से दिल पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है? 

Image credits: freepik
Hindi

खून गाढ़ा होना

ठंड के मौसम में पानी कम पिया जाए तो इससे खून गाढ़ा होने लगता है। इसके गाढ़े होने की वजह से पंप होना मुश्किल हो जाता है, इसलिए ब्लड को अधिक बल के साथ पंप करना पड़ता है।

Image credits: freepik
Hindi

हृदय पर दबाव पड़ना

पानी की कमी से कार्डियक आउटपुट को बनाए रखने के लिए हृदय की गति बढ़ने लगती है, इससे स्ट्रोक वॉल्यूम यानि दिल की धड़कन की पंपिंग कम हो सकती है, जिससे हृदय पर दबाव पड़ता है।

Image credits: freepik
Hindi

इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस का बिगड़ना

पानी की कमी से पोटेशियम और सोडियम का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ने लगता है, जो एक सेहतमंद हृदय के लिए बहुत जरूरी है। इससे दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

खून के थक्के जमना

डिहाइड्रेशन से खून गाढ़ा होने लगता है, इससे खून के थक्के जमने का खतरा भी बढ़ जाता है। ये थक्के नसों के ब्लॉक कर सकते हैं और दिल के दौरे या स्ट्रोक की आशंका बढ़ जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

नसें सिकुड़ने लगती हैं

शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए ठंड लगने पर शरीर त्वचा में नसों को सिकोड़ लेता है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ने और हृदय पर अधिक दबाव पड़ने की आशंका रहती है।

Image credits: freepik

महंगा पर कमाल का है! 7 कारण जो एवोकाडो को आपकी थाली तक ले आएगा

दुल्हन बनने से पहले रोकना है Hair Fall? ट्राई करें 7 DIY Yogurt Mask

एक दिन में महिला और पुरुष को कितना करना चाहिए पानी का सेवन?

Chamomile Tea के 7 बड़े फायदे, महिलाओं को जरूर पता होने चाहिए