फ्रिज में रखी ये 2 चीजें Kiara Aadvani की Glowing Skin का हैं राज
Health Oct 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कियारा का ग्लोइंग स्किन सीक्रेट
कियारा आडवाणी का स्किन सीक्रेट हर लड़की जानना चाहती है। कियारा अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए डाइट से लेकर एक्सरसाइज तक का ध्यान रखती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रनिंग से चेहरे में आएगा ग्लो
कियारा रोजाना सुबह 20 मिनट तक रनिंग करती हैं। इससे उनकी स्किन को ग्लो मिलता है। आप भी कियारा की तरह रनिंग और एक्सरसाइज करें।
Image credits: instagram
Hindi
क्रीम और बेसन का स्क्रब
कियारा आडवाणी की मम्मी उन्हें महीने में एक बार दूध की क्रीम और बेसन मिला हुआ स्क्रब लगती हैं। क्रीम स्क्रब से त्वचा की गंदगी बाहर हो जाती है और निखार भी आता है।
Image credits: social media
Hindi
निखार के लिए टमाटर का पेस्ट
अगर आपका चेहरा डल हो गया है और आप तुरंत निखार पाना चाहते हैं तो कियारा आडवाणी की तरह टमाटर का पेस्ट चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट बाद चेहरा धुल लें।
Image credits: social media
Hindi
स्किन के लिए फ्रूट्स हैं जरूरी
कियारा स्किन हेल्थ को हेल्दी बनाने के लिए रोजाना एक सेब और पीनट बटर खाती हैं। इससे उनकी स्किन को जरूरी न्यूट्रीशन और कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद मिलती है।
Image credits: instagram
Hindi
रोजाना चेहरा करें मॉइश्चराइज
कियारा आडवाणी अपने चेहरे को पोषण देने के लिए रोजाना मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगती हैं। इससे चेहरेमें यूवी रेज का बैड इफेक्ट भी नहीं पड़ता है।