Hindi

फ्रिज में रखी ये 2 चीजें Kiara Aadvani की Glowing Skin का हैं राज

Hindi

कियारा का ग्लोइंग स्किन सीक्रेट

कियारा आडवाणी का स्किन सीक्रेट हर लड़की जानना चाहती है। कियारा अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए डाइट से लेकर एक्सरसाइज तक का ध्यान रखती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रनिंग से चेहरे में आएगा ग्लो

कियारा रोजाना सुबह 20 मिनट तक रनिंग करती हैं। इससे उनकी स्किन को ग्लो मिलता है। आप भी कियारा की तरह  रनिंग और एक्सरसाइज करें।

Image credits: instagram
Hindi

क्रीम और बेसन का स्क्रब

कियारा आडवाणी की मम्मी उन्हें महीने में एक बार दूध की क्रीम और बेसन मिला हुआ स्क्रब लगती हैं। क्रीम स्क्रब से त्वचा की गंदगी बाहर हो जाती है और निखार भी आता है।

Image credits: social media
Hindi

निखार के लिए टमाटर का पेस्ट

अगर आपका चेहरा डल हो गया है और आप तुरंत निखार पाना चाहते हैं तो कियारा आडवाणी की तरह टमाटर का पेस्ट चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट बाद चेहरा धुल लें।

Image credits: social media
Hindi

स्किन के लिए फ्रूट्स हैं जरूरी

कियारा स्किन हेल्थ को हेल्दी बनाने के लिए रोजाना एक सेब और पीनट बटर खाती हैं। इससे उनकी स्किन को जरूरी न्यूट्रीशन और कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद मिलती है। 

Image credits: instagram
Hindi

रोजाना चेहरा करें मॉइश्चराइज

कियारा आडवाणी अपने चेहरे को पोषण देने के लिए रोजाना मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगती हैं। इससे चेहरेमें यूवी रेज का बैड इफेक्ट भी नहीं पड़ता है। 

Image credits: insta

Karwa Chauth पर बनी रहेगी फुर्ती, इन 5 ड्रिंक्स से खोलें व्रत

एक फूल सूखे बालों की पलट देगा काया! Radhika Apte के हेयर केयर Tips

Karva Chauth तक दमक उठेगा चेहरा, अपनाएं 6 एंटी एजिंग Skincare Tips

दिवाली की जगमगाहट सी चमकेगी त्वचा! अंकिता लोखंडे के Skin care Tips