Hindi

Anupamaa-Anuj की आध्या भी एथनिक क्वीन, साड़ी-सूट सबमें कमाल-बेमिसाल

Hindi

महाराष्ट्रियन साड़ी

औरा ने डुअल कलर की साड़ी को महाराष्ट्रियन स्टाइल में पहना है इसमें कमाल लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने बेल्ट और गजरा लगाकर लुक को इंहेंस किया है। 

Image credits: Our own
Hindi

पिस्ता ग्रीन गोल्डन थ्रेड शरारा

आजकल इस तरह के पेस्टल शेड खूब पसंद किए जा रहे हैं। औरा ने बड़े ही शानदार तरीके से इस पिस्ता ग्रीन शरारा को पहना है जिसपर गोल्डन थ्रेड वर्क है। 

Image credits: Our own
Hindi

3 पीस धोती सेट

मस्टर्ड कलर का ये 3 पीस धोती सेट बहुत सुंदर है। इसे शादी, पार्टी से लेकर किसी भी बेस्ट ओकेजन पर पहना जा सकता है। ड्रेस पर गोल्डन हैवी लेस वर्क है।

Image credits: Our own
Hindi

बंदगला स्टाइल फुल स्लीव सूट

रॉयल और विंटेज लुक के लिए इस तरह के बंदगला स्टाइल फुल स्लीव सूट शानदार लगते हैं। इसे आप किसी पुरानी साड़ी से बनवा भी सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आलिया स्टाइल लॉन्ग सूट

ओरेंज कलर हमेशा गर्ल्स पर वाइब्रेंट लगता है। आजकल आलिया स्टाइल लॉन्ग सूट काफी ट्रेंड में है इसे आप भी आजमा सकती हैं। इसके साथ प्लाजो या लेगिंग कुछ भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

लॉन्ग स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

पार्टी वियर स्टाइल में इस तरह के को-आर्डो सेट शानदार लगते हैं। इस लॉन्ग स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप कमाल की चॉइस है। 

Image credits: Our own
Hindi

हॉल्टर नेक कुर्ती और पैंट

कॉटन के सूट गर्मी में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। आप इसे हॉल्टर नेक या किसी अन्य डिजाइन में बनवा सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

बनारसी स्टाइल बॉर्डर साड़ी

औरा ने ट्रेडिशनल स्टाइल में इस तरह की बनारसी बॉर्डर साड़ी को पहना है। साथ ही गोल्डन जूलरी की मैचिंग कमाल की लग रही है। 

Image credits: Our own

पुरुष हैं तो तुरंत छोड़ दें पैर क्रॉस करके बैठना, वजह बहुत है खराब

लंबी होगी उम्र, जब आप बैठने-उठने, सोने और वर्कआउट का बना लें ऐसा रुटीन

भारत में बैन 7 फूड हैं कैंसर की जड़, फिर भी सबसे ज्यादा खाते हैं लोग

2 मुट्ठी मखाना खाएं रोज, पतली होगी कमर, दिल रहेगा जवां