Hindi

भारत में बैन 7 फूड हैं कैंसर की जड़, फिर भी सबसे ज्यादा खाते हैं लोग

Hindi

7 फूड भारत में बैन

FSSAI बाजार में मिलने वाले फूड प्रॉडक्ट्स की निगरानी करता है और हानिकारक चीज मिलते ही उसे बैन कर दिया जाता है। जानें 7 फूड्स जिनको भारत में कभी न कभी बैन किया गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

चाइनीज मिल्क

FSSAI के मुताबिक चाइनीज मिल्क और इससे बने प्रॉडक्ट 2008 से भारत में बैन हैं। इनके अंदर मेलामाइन नाम का टॉक्सिक केमिकल पाया गया था। यह प्रोटीन का लेवल बढ़ाने के लिए डाला जाता है। 

Image credits: Getty
Hindi

कैल्शियम कार्बाइड और एथलीन गैस

कैल्शियम कार्बाइड और एथलीन गैस को कैंसर का कारण देखा गया है। इनका उपयोग फलों को आर्टिफिशियल तरीके से पकाने में किया जाता है। इन्हें खाने वालों का शरीर बहुत जल्दी खराब हो सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

चाइनीज लहसुन

चाइनीज लहसुन में पेस्टीसाइड का हाई लेवल पाया गया था और इस वजह से 2019 में इसे बैन कर दिया था। पेस्टीसाइड खतरनाक केमिकल होते हैं जो कैंसर जैसी बीमारी की जड़ बन सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एनर्जी ड्रिंक

कई सारे एनर्जी ड्रिंक के अंदर कैफीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जिससे तुरंत एनर्जी मिलती है। ये कैंसर-डायबिटीज का कारण बनते हैं। FSSAI ने एक पर बैन लगा दिया था। 

Image credits: Getty
Hindi

ससाफ्रास तेल

2003 में FSSAI ने एक Sassafras Oil को बैन कर दिया था, क्योंकि इसके अंदर हाई erucic acid था। जो दिल को खराब कर सकता है और दिल की बीमारी पैदा हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

ये 5 फूड भी बैन

इतना ही नहीं जेनेटिकली मोडिफाइड फूड्स, फोई ग्रास, रैबिट मीट, पोटैशियम ब्रोमेट और ब्रोमिनेडेट वेजिटेबल ऑयल को भी बैन किया गया है। 

Image credits: Getty

2 मुट्ठी मखाना खाएं रोज, पतली होगी कमर, दिल रहेगा जवां

सासु मां से समधन तक को, Mothers Day 2024 पर गिफ्ट करें ये 7 New Saree

Sleep Pattern सही करेंगे 5 Yoga, टेंशन की होगी टाएं-टाएं फिस

2 पत्ती अंदर और लीवर की सारी गंदगी होगी बाहर, हफ्तेभर में देखें कमाल