Sleep Pattern सही करेंगे 5 Yoga, टेंशन की होगी टाएं-टाएं फिस
Health May 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Freepik
Hindi
अच्छी नींद के लिए 5 योगासन
आज हम आपको नींद की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए पांच योगासन बताने वाले हैं, जो कि आपकी इस समस्या का समाधान करेंगे। जानें अच्छी नींद के लिए बेस्ट हैं ये 5 योगासन।
Image credits: Freepik
Hindi
शवासन जरूर करें
इस आसन से तंत्रिका तंत्र शांत होती है और सभी थकी हुई मांसपेशियों व कंधों को आराम मिलता है। पैरों के पंजे की तरफ शरीर को ढीला छोड़ते हुए आराम से सांस लें और पूरा शरीर ढीला छोड़ दें।
Image credits: social media
Hindi
सुखासन में बैठे
हर दिन सोने से पहले करीब एक घंटें तक सुखासन करने से अनिद्रा से राहत मिलती है। इस आसन को करने से एकाग्रता को बढ़ावा मिलता है और मन शांत स्थिति में रहता है।
Image credits: social media
Hindi
विपरीत करणी आसन
विपरीत करणी आसन करने के लिए सबसे पहले आपको दीवार की तरफ मुंह करके बैठना होगा फिर पीठ के बल लेट जाएं। अपने दोनों पैरों को ऊपर की ओर उठाएं और दीवार पर रखें, लगभग पांच मिनट बने रहें।
Image credits: social media
Hindi
बुध्द कोणासन
बुध्द कोणासन को तितली आसन भी कहा जाता है, तितली आसन के अभ्यास से घुटनों, प्राइवेट पार्ट्स और जांघों के भीतरी हिस्सों में अच्छा खिंचाव मिलता है। इसमें 30 सेकेंड तक बने रहें।
Image credits: social media
Hindi
बालासन
बालासन करने के लिए सबसे पहले आपको घुटने मोड़कर एड़ियों पर कम्फर्टेबल बैठना होगा और अपने सिर को दोनों घुटनों के बीच रखकर सांस छोड़ दें, दोनों हाथों को सामने की तरफ फैला लें।