गले पर पड़ जाए काला निशान, तो समझ लीजिए हो रही ये गंभीर बीमारी
Health Apr 29 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
गले पर निशान का पड़ना
अक्सर गले पर काला निशान पड़ जाता है। सन टेन इसकी वजह हो सकती है। लेकिन कई बार यह किसी गंभीर बीमारी के लक्षण भी हो सकते हैं। जिससे पहचानना जरूरी होता है।
Image credits: social media
Hindi
डायबिटीज के लक्षण
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो गले पर काला निशान पड़ना, जगह-जगह काले धब्बे दिखना डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। अगर ऐसा नजर आए तो तुरंत डायबिटीज के टेस्ट कराएं।
Image credits: freepik
Hindi
तेजी से वजन कम होना
नियमित रूप से खाना खाने के बाद भी अगर वजन तेजी से कम होने लगे तो यह भी डायबिटीज या प्री डायबिटीज का लक्षण है।
Image credits: freepik
Hindi
थकान
लगातार थकान और कमजोरी डायबिटीज और प्री-डायबिटीज दोनों का संकेत हो सकती है। जब इंसुलिन प्रतिरोध के कारण कोशिकाओं को ऊर्जा के लिए पर्याप्त ग्लूकोज नहीं मिलता है जिससे थकान होती है।
Image credits: freepik
Hindi
धुंधली नजर
हाई ब्लड शुगर का स्तर आंखों के लेंस में सूजन का कारण बन सकता है, जिससे धुंधली दृष्टि हो सकती है
Image credits: Getty
Hindi
बार-बार यूरिन महसूस होना
डायबिटीज या प्री डायबिटीज वाले व्यक्तियों को अक्सर बार-बार यूरिन आने का अनुभव होता है क्योंकि उनका शरीर मूत्र के माध्यम से अतिरिक्त ग्लूकोज को बाहर निकालने का प्रयास करता है।
Image credits: freepik
Hindi
अधिक प्यास (पॉलीडिप्सिया)
जब ब्लड शुगर का लक्षण अधिक होता है तो शरीर टिश्यू से पानी खींचकर शुगर को पतला करने की कोशिश करता है। जिसकी वजह से ज्यादा प्यास लगती है।