Health

Breastfeeding से क्या ब्रेस्ट छोटे होते हैं? साइज पर एक्सपर्ट की राय

Image credits: Getty

ब्रेस्ट फीडिंग से कतराना

ब्रेस्ट मिल्क नवजात शिशु के पोषण के सोर्स के रूप में काम करता है। हालांकि कई महिलाएं, मां बनने के बाद ब्रेस्ट फीडिंग से कतराती हैं।

Image credits: Getty

ब्रेस्ट साइज का डर

कई महिलाएं परेशान होती हैं और डर जाती हैं कि दूध पिलाने से ब्रेस्ट का आकार बदल जाएगा। डर लगता है कि उनके स्तनों का आकार स्तनपान कराने से खराब या बेडौल हो जाएंगे।

Image credits: pexels

नयी मांओं को गलत सलाह

कई बार लोग नयी मांओं को यह सलाह भी देते हैं कि ब्रेस्टफीडिंग से उनकी सेक्स लाइफ भी प्रभावित होगी और इसीलिए उन्हें स्तनपान कराने से बचना चाहिए।

Image credits: pexels

ब्रेस्ट का आकार बदलना

महिला स्तनपान कराए या नहीं, ब्रेस्ट का आकार बदलता ही है। प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट्स का आकार बढ़ जाता है, स्नायुबंधन फैलते हैं, जिससे ब्रेस्ट स्तनपान कराए बिना भी ढीले हो जाते हैं।

Image credits: Freepik

बच्चा और जच्चा रहेगा हेल्दी

इसीलिए एक्सपर्ट कहते हैं कि ब्रेस्ट के ढीले होने के डर को भूलकर अपने बच्चे को दूध पिलाना शुरु कर दें। इससे बच्चा और जच्चा दोनों हेल्दी रहेंगे।

Image credits: pexels