Hindi

Mumps Treatment अब होगा घर पर, जानें कनफेड़ से बच्चों को कैसे बचाएं?

Hindi

मम्प्स का आयुर्वेदिक इलाज

गलसुआ या मम्प्स एक संक्रामक बीमारी है, जो वायरस के कारण होता है। इसमें लार ग्रंथियों में सूजन आ जाती है। जानें इसके इलाज के आयुर्वेदिक तरीके।

Image credits: pexels
Hindi

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियां, गलसुआ का इलाज भी कर सकती हैं। नीम की पत्तियों को बारीक पीस लें। इसमें हल्दी पाउडर और पानी मिलाएं। अब इस पेस्ट को गलसुआ वाली जगह पर लगा लें। इससे काफी आराम मिलेगा।

Image credits: pexels
Hindi

मार्गोसा की पत्तियां

मार्गोसा की पत्तियां, गलसुआ की इलाज में बेहद कारगर होती हैं। पत्तियों का पाउडर बना लें और इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट से गलसुआ को तेजी से ठीक करने में मदद मिलेगी।

Image credits: pexels
Hindi

हरिद्रा

हरिद्रा का उपयोग गलसुआ या मम्प्स में भी कारगर है। इसमें शहद और घी मिलाएं। अब इस पेस्ट को सूजन वाली ग्रंथि पर लगाएं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

Image credits: pexels
Hindi

हरड़

इसमें एंटीबायोटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो ग्रंथि की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। हरड़ के फल को सूखाकर पीस लें। इस पेस्ट को सूजन वाली जगह पर लगाकर आराम मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

ठंडी सिकाई

गलसुआ में ठंडी सिकाई करना भी फायदेमंद होता है। ठंडी सिकाई करने से सूजन वाली ग्रंथि के दर्द से राहत मिलती है। अगर आप भी गलसुआ से पीड़ित हैं, तो ठंडी सिकाई कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खान-पान का ध्यान

गलसुआ की समस्या होने पर तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए। खट्टे और तले फूड आइटम का सेवन करने से बचें। इस स्थिति में अदरक, काली मिर्च और पिप्पली आदि का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है।

Image credits: social media

कोविशील्ड लेने वाले को कितनी चिंता करनी चाहिए? 5 Points में समझे

गले पर पड़ जाए काला निशान, तो समझ लीजिए हो रही ये गंभीर बीमारी

स्पर्म काउंट बढ़ाने से लेकर कुलथी के दाल में छुपे हैं ये 5 फायदे

जच्चा-बच्चा रहेगा हेल्दी, प्रेग्नेंसी में फॉलो करें ये डाइट चार्ट