सासु मां से समधन तक को, Mothers Day 2024 पर गिफ्ट करें ये 7 New Saree
Health May 07 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
ट्रेडिशनल एथनिक वियर की तुलना में बोल्ड ओवरसाइज्ड फ्लोरल प्रिंट साड़ी शादियां आजकल खूब ट्रेंड में हैं। ये पहनने में भी काफी कंफर्टेबल रहती है।
Image credits: Instagram
Hindi
मोटे बॉर्डर वाली एंब्रायडरी साड़ी
मोटे बोर्डर के पैटर्न की साड़ियां शादी-पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट रहती हैं। आप चाहें तो मां को इस तरह की मोटे बॉर्डर वाली एंब्रायडरी साड़ी भी तोहफे में दे सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
प्लेन शीयर फैब्रिक साड़ी
लेस और नेट की साड़ियों का फैशन अब जा चुका है। ऐसे में हल्की-फुल्की साड़ी के लिए आप इस तरह की प्लेन शीयर फेब्रिक्स की साड़ी मां को दे सकती हैं। ये काफी एलिजेंट लुक देगी।
Image credits: social media
Hindi
लेस वर्क सिल्क साड़ी
आज चाहें तो अपनी मां को इस तरह की लेस वर्क वाली सिल्क साड़ी भी दे सकती हैं। ये पहनने में काफी सिंपल और सोबर लुक देती है। ये सदाबहार साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी वर्क बनारसी साड़ी
बोल्ड कलर में ट्रेडिशनल वाइब सेट करनी है तो आप इस तरह की साड़ियां गिफ्ट ऑप्शन में रख सकती हैं। ये साड़ियां शादी-पार्टी में आपकी मां को सबसे अलग हटकर लुक देंगी।
Image credits: social media
Hindi
सीक्विन और मैटेलिक साड़ी
अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो इस तरह की सीक्विन और मैटेलिक साड़ियां लिस्ट में शामिल करें। ये काफी हद तक रेडीयट लुक देती हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्योर कॉटन साड़ी
गर्मियों के मौसम में इस तरह की प्योर कॉटन साड़ियां पहनने में काफी कंफर्टेबल रहती हैं। साथ ही 40 पार की उम्र के बाद ऐसी साड़ियां महिलाओं को पहनने पर खूब जमती भी हैं।