Hindi

2 मुट्ठी मखाना खाएं रोज, पतली होगी कमर, दिल रहेगा जवां

Hindi

मखाना पोषक तत्वों का भंडार

अखरोट -बादाम की तरह मखाना भी पोषक तत्वों का भंडार है।कम कैलोरी वाले इस ड्राई फ्रूट्स में प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटेशियम फास्फोरस आयरन और कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

100 ग्राम मखाना में इतना प्रोटीन?

100 ग्राम मखाना लगभग 347 कैलोरी ऊर्जा देता है। 9.7 ग्राम प्रोटीन और 14.5 ग्राम फाइबर होता है। 1 ग्राम फैट्स और 76 ग्राम कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

वजन घटाने में मददगार

फाइबर की वजह से मेटाबॉलिज्म तेज रहता है। कैलोरी नियंत्रित रहता है और पेट भरा महसूस करता है जिससे फास्ट फूड खाने से बच जाते हैं। इसके सेवन से वेट लॉस तेजी से होता है।

Image credits: youtube
Hindi

कोलेस्ट्रॉल रहता है कंट्रोल

मखाना में सोडियम और फैट कम मात्रा में होते हैं जिससे कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है। यह हार्ट को हेल्दी बना कर रखता है। हार्ट रोगियों के लिए भी यह अच्छा स्नैक्स है।

Image credits: social media
Hindi

हड्डियों को बनाता है मजबूत

मखाना में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत रखने के लिए जरूरी होता है। दांतों को भी स्ट्रॉग करता है।जिन्हें ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या है, उनके लिए इसका सेवन अच्छा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

डायबिटीज पर कंट्रोल

मकाना मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और ब्लड में शुगर के स्तर को बढ़ने से रोकता है। डायबिटीज को कंट्रोल रखने का काम यह करता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्पर्म की क्वालिटी बढ़ाता है

मखाना सेक्स लाइफ को बेहतर बनाता है। शीघ्रपतन को दूर करता है। स्पर्म की क्वालिटी में सुधार करता है और बांझपन से पीड़ित महिलाओं की मदद करते हैं।

Image credits: social media

सासु मां से समधन तक को, Mothers Day 2024 पर गिफ्ट करें ये 7 New Saree

Sleep Pattern सही करेंगे 5 Yoga, टेंशन की होगी टाएं-टाएं फिस

2 पत्ती अंदर और लीवर की सारी गंदगी होगी बाहर, हफ्तेभर में देखें कमाल

Mumps Treatment अब होगा घर पर, जानें कनफेड़ से बच्चों को कैसे बचाएं?