Youths में तेजी से बढ़ रहा Back Pain, ये 5 कॉमन कारण है बड़ी वजह
Health Feb 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
युवाओं में बढ़ रहा कमर दर्द
कमर दर्द की समस्या की शुरूआत में अक्सर युवा इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते जिससे कुछ समय बाद यह बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है। जानें इसके 7 कॉमन कारण।
Image credits: pexels
Hindi
लंबे समय तक बैठे रहना
कमर दर्द की समस्या का एक कारण लंबे समय तक एक ही जगह बैठकर काम करना भी है। हर आधे घंटे बैठे रहने के बाद स्ट्रेचिंग करें या फिर टहलना चाहिए।
Image credits: pexels
Hindi
भारी वजन उठाना
कमर दर्द में भारी वजन उठाने से बचना चाहिए। जमीन से किसी भी चीज को उठाते समय कमर के बल ना झुकने की बजाए घुटने मोड़कर नीचे झुककर वह चीज उठानी चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
रीढ़ की गठिया
यह दर्द बढ़ती उम्र के साथ सामान्य होता है, जैसे- जैसे उम्र बढ़ती जाती है पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत बढ़ सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
पीठ की चोटें
कोई पुरानी चोट या तेजी से लगा झटका कमर दर्द का कारण हो सकता है। गलत तरीके से झुकना, दौड़ भाग करना भी पीठ की चोट की वजह हो सकता है जो अधिकतर कमर दर्द का कारण बनती है।
Image credits: pexels
Hindi
हर्नियेटेड डिस्क
हर्नियेटेड डिस्क रीढ़ का सबसे निचला हिस्सा होता है, जो उभरा हुआ होता है। अगर किसी वजह से ये सामान्य स्तर से बाहर निकल जाता है तो कमर दर्द का कारण बन सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
डॉक्टर की लें सलाह
आपको बता दें, अगर दर्द का शुरुआती फेज है तब रोजमर्रा की गतिविधियों में सुधार करके इसे सही किया जा सकता है। अगर दर्द पुराना है तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।