Health

नास्ते में खाएं 7 Protein Rich Food, देखते ही देखते होने लगेगा वजन कम

Image credits: Social media

नट बटर

नट बटर, जैसे मूंगफली का मक्खन, बादाम मक्खन या काजू बटर, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर है। अपने नाश्ते में प्रोटीन बढ़ाने के लिए इसे साबुत अनाज वाले टोस्ट पर स्मूदी लगाएं।

Image credits: social media

अंडे

अंडा एक पौष्टिक ब्रेकफास्ट ऑप्शन हैं। वे हाी गुणवत्ता वाले प्रोटीन, विटामिन और विटामिन डी व कोलीन से भरे होते हैं। इन्हें तलकर, उबालकर या ऑमलेट बनाकर खाएं।

Image credits: social media

टोफू

टोफू सोयाबीन से बना एक प्लांट बेस्ड प्रोटीन है। इसे कई ब्रेकफास्ट फूड में शामिल किया जा सकता है, जैसे टोफू स्क्रैम्बल्स, ब्रेकफास्ट बरिटोस या टोफू स्मूदी।

Image credits: social media

क्विनोआ

क्विनोआ एक ग्लूटेन-फ्री फूड है। इसमें सभी नौ आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं। पके हुए क्विनोआ को नट्स और फलों के साथ नाश्ते के कटोरे में गर्म परोसें।

Image credits: social media

उबले चने

अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो आपके लिए हाई फाइबर वाले उबले चने काफी फायदेमंद हो सकते हैं। ये शरीर का मेटाबोलिक रेट बढ़ाते हैं और खाना तेजी से पचाते हैं। 

Image credits: social media

प्रोटीन स्मूदी

नाश्ते में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने के लिए प्रोटीन स्मूदी एक स्वादिष्ट तरीका है। एक पौष्टिक पेय के लिए प्रोटीन पाउडर, फल, हरी सब्जियां, अखरोट का दूध और बीज को साथ मिलाएं।

Image credits: social media