Hindi

महिलाओं में सबसे ज्यादा वॉटर रिटेंशन की समस्या, जानें इसके 5 कारण

Hindi

वाटर रिटेंशन क्या है?

वाटर रिटेंशन ऐसी स्थिति हैं, जिसमें शरीर के आंतरिक भागों, सर्कुलेटरी सिस्टम, टिशूज में पानी भर जाता है और उसके कारण हाथों, पैर के पंजों, टखनों और पैरों में सूजन पैदा होने लगती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा

वॉटर रिटेंशन की समस्याएं पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है। क्योंकि पीरियड्स के दौरान हॉर्मोन्स वैरिएशन होता है, जिसके कारण वाटर रिटेंशन हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

PCOS में वॉटर रिटेंशन

PCOS हार्मोन्स को प्रभावित करता है, जिससे वॉटर रिटेंशन की समस्या हो सकती है। इंसुलिन रेजिस्टेंस के कारण, शरीर के अंदर ग्लूकोज अधिक बना रहता है, जिससे अधिक पानी जमा हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

प्रेगनेंसी भी कारण

गर्भावस्था में भी महिलाओं में वॉटर रिटेंशन बढ़ जाता है। रक्त की बढ़ती मात्रा के कारण, महिलाओं में वॉटर रिटेंशन का खतरा बढ़ जाता है। तभी प्रेगनेंसी में सूजन का सामना करना पड़ता है।

Image credits: pexels
Hindi

हार्मोनल परिवर्तन

महिलाओं के हार्मोन नियंत्रण जैसे मासिक धर्म, गर्भावस्था और प्रजनन तंत्र, वाटर रिटेंशन को बढ़ा सकते हैं। इनके कारण, अत्यधिक पानी जमा हो सकता है, जिससे वाटर रिटेंशन का खतरा होता है।

Image credits: freepik
Hindi

किडनी संबंधी समस्या

किडनी स्टोन, किडनी इंफेक्शन या किडनी की बीमारियों में वाटर रिटेंशन की समस्या को बढ़ सकती हैं। इसमें अल्बुमिन की कमी हो सकती है, जिससे वॉटर रिटेंशन होता है।

Image credits: pexels

शरीर में पानी भरना क्यों है खतरनाक, जानें इसके लक्षण और बचाव

पैर में नजर आने लगे यह 7 संकेत तो समझ जाए कि हो गया है डायबिटीज

Menstrual Cup से जुड़ी ये 6 बातें हर महिला को पता होना चाहिए

GYM से पहले भूलकर भी ना खाएं ये 7 फूड, कम होने की जगह बढ़ जाएगा वजन