पैर में नजर आने लगे यह 7 संकेत तो समझ जाए कि हो गया है डायबिटीज
Health Feb 16 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
पैरों पर छाले
पैरों पर छाले टाइट शूज पहनने से होते हैं, लेकिन अगर आपको हमेशा पैरों में छाले रहते हैं, तो ये डायबिटीज का संकेत देता है। डायबिटीज के लगभग 15% लोगों को तलवे पर छाले होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पैरों में झुनझुनी आना
झुनझुनी आना यूं तो एक आम समस्या है, लेकिन अगर लंबे समय तक आपके पैरों में झुनझुनी बनी रहे और इसकी वजह से चलने फिरने में भी समस्या होने लगे तो समझ जाए कि यह डायबिटीज का संकेत है।
Image credits: social media
Hindi
एथलीट्स फुट की समस्या
एथलीट्स फुट एक फंगल इंफेक्शन है, जिसमें पैरों में खुजली, लालिमा और दरारें पड़ जाती हैं। यह स्थिति डायबिटीज का संकेत देती है।
Image credits: social media
Hindi
पैरों में कॉन्स होना
पैरों के अंगूठे या उंगलियों के बीच में कॉन्स होना भी डायबिटीज का संकेत देता है। इन कॉन्स में त्वचा कठोर हो जाती है, जो शरीर में सोडियम और पोटेशियम की कमी के कारण होता है।
Image credits: social media
Hindi
नाखूनों में इंफेक्शन
शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से नाखूनों में इंफेक्शन होने लगता है या नाखूनों का रंग बदलने लगता है। ये अमूमन पीले, भूरे या काले पड़ने लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गैंग्रीन की समस्या
गैंग्रीन में पैरों में ब्लड फ्लो बंद हो जाता है और ऊतक मर जाते हैं। डायबिटीज के मरीजों में पैरों की उंगलियों में खून और ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं होती है, जिससे ये समस्या हो जाती है।
Image credits: social media
Hindi
पैरों के घाव का ना भरना
अगर आपके पैरों में चोट लगी है और यह घाव लंबे समय तक नहीं भर रहा है, तो आप समझ जाए कि ये डायबिटीज का अर्ली साइन हो सकता है।