Health

देर रात डिनर खाना करें बंद, नहीं तो आ सकता है हार्ट अटैक!

Image credits: Getty

नींद में परेशानी

देर रात का खाना खाने से शरीर की नैचुरल सर्कैडियन रिदम में खलल पैदा होती है, जिससे नींद की गुणवत्ता खराब हो सकती है।

Image credits: freepik

बढ़ेगा अचानक वजन

देर रात ज्यादा कैलोरी का सेवन करने से जल्दी वजन बढ़ाता है क्योंकि नींद के दौरान शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है।

Image credits: Freepik

एसिड रिफ्लक्स के लक्षण

सोते समय भोजन करने से एसिड रिफ्लक्स के लक्षण बढ़ सकते हैं, जिससे असुविधा हो सकती है और नींद में खलल पड़ सकता है।

Image credits: freepik

अपच की समस्या

देर से भोजन करने से पाचन के लिए अपर्याप्त समय के कारण अपच, सूजन और असुविधा हो सकती है।

Image credits: pexels

हृदय रोग का खतरा

देर रात खाना ट्राइग्लिसराइड्स के हाई लेवल से जुड़ा हुआ है, जिससे हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: instagram

हार्मोन में परेशानी

देर से भोजन करने से एपिटाइट रेगुलेशन में शामिल हार्मोन बाधित हो सकते हैं, जिससे संभावित रूप से अधिक खाने की संभावना हो सकती है।

Image credits: Freepik