Hindi

8 इम्युनिटी बूस्ट रेसिपी, जो हर मौसम में बीमारी से रखेगा दूर

Hindi

हल्दी अदरक की चाय

दो कप उबलते हुए पानी में हल्दी,अदरक डालकर उबाले। जब पानी थोड़ा कम हो जाए तो इसे छान लें। फिर इसमें शहद, नींबू का रस मिलाकर हर रोज सेवन करें। इससे इम्युन पावर बूस्ट होता है।

Image credits: social media
Hindi

लहसुन और नींबू के साथ रोस्टेड चिकन

पीसा हुआ लहसुन, ऑलिव ऑयल, अजवाय और नींबू के रस को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें और उसमें चिकन को मैरिनेट करें। फिर चिकन को ओवन या फिर तवे पर रोस्ट करें।

Image credits: social media
Hindi

बेरीज-संतरा की स्मूथी

बेरीज, संतरा को दही के साथ अच्छी तरह पीस लें। फिर इसमें शहद मिलाएं और इस स्मूथी का सेवन करें। यह ना सिर्फ टेस्टी होता है, बल्कि हेल्दी भी होता है।

Image credits: Getty
Hindi

दाल-सब्जी का सूप

दाल, गाजर,सब्जी शोरबा, लहसुन, हल्दी,प्याज को कुकर में एक साथ पकाएं। फिर घी में जीरा का छौंक लगाकर दाल और सब्जी को अच्छी तरह मिला लें। दाल सूप भी इम्युनिटी को बूस्ट करता है।

Image credits: social media
Hindi

ओट्स और ड्राई फ्रूट्स का लड्डू

ओट्स और ड्राई फ्रूट्स के लड्डू में एनर्जी, प्रोटीन समेत कई पोषक तत्व होते हैं। जो इम्युनिटी को बूस्ट करते हैं। इसे शाम के स्नैक के तौर पर खा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पंजीरी

आटे को घी में भूनकर और इसमें कई तरह के ड्राई फ्रूट्स मिलाकर पंजीरी बनाया जाता है। स्वीटेनेस के लिए इसमें गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

योगर्ट पारफेट

एक कप में दही, ग्रेनोला और बेरीज की परत डालें। दही आंत के स्वास्थ्य के लिए प्रोबायोटिक्स प्रदान करता है। यह डिश इम्युन बूस्ट करता है।

Image credits: social media
Hindi

रोस्टेड शकरकंद

शकरकंद, गाजर, प्याज और लहसुन को नरम होने तक भूनें।यह डिश काफी हेल्दी होता है। शकरकंद में बीटा-कैरोटीन की मात्रा अधिक होती है।

Image credits: freepik

क्या होगा जब आप ठंड में लेंगे Ice Bath, जानें इसके बेहतरीन फायदे

Plant Based Foods के ये 8 बड़े नुकसान क्या आपको है पता

पत्तीगोभी खाकर चमक उठेगी स्किन, इस हरी सब्जी को खाने से 7 बड़े फायदे

Hug Day: प्यार ही नहीं हग करने से मिलते है ये 8 हेल्थ बेनेफिट्स