Health

Menstrual Cup से जुड़ी ये 6 बातें हर महिला को पता होना चाहिए

Image credits: pexles

मेंस्‍ट्रुअल कप नेचर फ्रेंडली

मेंस्‍ट्रुअल कप एक नेचर और बजट फ्रेंडली विकल्प बनकर महिलाओं के सामने आया है। पीरियड्स में इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इसके इस्तेमाल से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Image credits: pexles

सही तरीके से इसे लगाना

मेंस्‍ट्रुअल कप का सही साइज पता होना और लगाना इसे आना चाहिए। ऐसा कप यूज करना जरूरी होता है जो वजाइना में पूरी तरह फिट आ जाए। नहीं तो खून गिरने या फैलने का खतरा होता है।

Image credits: pexles

मेंस्‍ट्रुअल कप को सैनेटाइज करना जरूरी

अक्सर महिलाएं मेंस्‍ट्रुअल कप को बिना स्टरलाइज़ किए घंटों इस्तेमाल करती हैं। जिसकी वजह से यह सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। संक्रमण फैल सकता है।

Image credits: pexles

ऐसे करें कप को स्टरलाइज

मेंस्ट्रुअल कप को हाइजीन रखना बहुत जरूरी होता है। बैक्टीरिया, कवक और अन्य खतरनाक जीवों को मारने के लिए आप कप को पानी में उबाल सकते हैं। केमिकल से भी इसे साफ कर सकते हैं।

Image credits: social media

कप में ब्लड स्टोर कैपिसिटी

कप में एक बार में लगभग 30-40 मिलीलीटर ब्लड जमा होता है। इसके बाद इसे बाहर निकालकर फेंकने की जरूरत होती है।

Image credits: Getty

सही तरीके से लगाना आना चाहिए

कप को सही तरीके से फोल्ड करने लगाना आना चाहिए। गलती से यह वजाइन में फंस भी सकता है। कई बार इसकी वजह से संक्रमण भी फैल सकता है।

Image credits: pexles

आईयूडी के साथ मेंस्‍ट्रुअल कप नहीं करना यूज

अगर आपने गर्भन‍िरोधक उपाय आईयूडी लगा रखा है तो आप मेंस्‍ट्रुअल कप यूज नहीं करना चाहिए।

Image credits: Getty