Hindi

अनार से गाल हो जाएंगे लाल-लाल! Skin को अनगिनत फायदे पहुंचाता है लाल फल

Hindi

रोकता है बायोलॉजिकल एज

बढ़ती उम्र के कारण त्वचा में झुर्रियां पड़ना, स्किन शाइन कम होना आदि लक्षण दिखने लगते हैं। अनार का सेवन करने से बायोलॉजिकल एज घटने लगती है।

Image credits: social media
Hindi

स्किन ग्लो के लिए विटामिन C

विटामिन सी से भरपूर अनार एंटीऑक्सीडेंट का खजाना होता है। अनार का रोजाना सेवन रंगत को निखारता है और स्किन की इलास्टिसिटी भी बेहतर होती है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लूड रिटेंशन होता है कम

फ्लूड रिटेंशन को कम करने के साथ ही अनार स्किन अपीरेंस को ग्लोइंग बनाने का काम करता है। आप रोजाना एक अनार का सेवन कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

त्वचा की सूजन भगाता है अनार

अनार में पर्याप्त मात्रा में विटामिन B5 होता है जिसके कारण त्वचा के साथ ही ब्रेन हेल्थ दुरस्त रहती है। एंटीइफ्लामेटरी प्रॉपर्टी के कारण चेहरे की सूजन भी कम होती है।

Image credits: social media
Hindi

कोलेजन प्रोडक्शन में मददगार

अनार का केराटिनोसाइट त्वचा की कोशिकाओं के लिए कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है जो इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

पिंगमेंटेशन दूर करता है अनार

अगर आप रोजाना त्वचा में अनार का रस लगाती हैं तो दाग-धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही स्किन इंफेक्शन कम होता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्क्रब में करें अनार का इस्तेमाल

अगर आप अनार के बीज को दरदरा पीस कर स्क्रब करती हैं तो आपकी त्वचा से डेड स्किन निकल जाएगी। इससे भी चेहरे में चमक बनी रहती है। 

Image credits: social media

30 के बाद भी बिन Makeup दिखेगा निखार! सर्दियों में खाएं लाल ताकतवर फल

200 से कम में सोने-सी चमकेगी त्वचा! ग्लो के लिए चुनें 6 Skin care oil

47 में भी Sweet 16 वाली अदाएं, मल्लिका के हरे ग्लास में छिपा है राज!

बदलते मौसम में रामबाण है भुने लहसुन के साथ ये काली चीज, 6 गजब फायदे