बढ़ती उम्र में भी बढ़ेगी बालों की चमक, गर्मियों के लिए 5 हेयर मसाज ऑयल
Hindi

बढ़ती उम्र में भी बढ़ेगी बालों की चमक, गर्मियों के लिए 5 हेयर मसाज ऑयल

गर्मियों में खास तेल से करें हेयर मसाज
Hindi

गर्मियों में खास तेल से करें हेयर मसाज

गर्मियों के दिनों में सन एक्सपोजर और पसीने के कारण बालों की शाइन कम हो जाती है। आप विभिन्न तेल का इस्तेमाल कर चिपचिपाहट कम कर बालों को शाइनी लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
दिमाग कूल रखता है नारियल का तेल
Hindi

दिमाग कूल रखता है नारियल का तेल

नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्स के साथ ही विटामिंस भी होते हैं जो स्कैल्प को नरिश करते हैं और डेंड्रफ भी दूर करते हैं। नारियल तेल से सिर को ठंडक का भी एहसास होता है।

Image credits: Freepik
सन डैमेज से बचाता है बादाम तेल
Hindi

सन डैमेज से बचाता है बादाम तेल

गर्मियों में बालों में हल्का तेल लगाना चाहिए ताकि चिपचिपाहट ना हो। आप बादाम तेल का इस्तेमाल कर न सिर्फ बालों को नरिशमेंट देंगी बल्कि बालों को सन डैमेज से भी बचाएंगी। 

Image credits: Social Media
Hindi

गर्मियों में यूज करें एवोकाडो ऑयल

विटामिन A, B, D, और E, युक्त एवोकाडो ऑयल बालों की नारिशमेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। एवोकाडो का तेल हेयर लॉस को स्टॉप करके बालों को सॉफ्ट बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

गर्मियों में बालों के लिए कैस्टर ऑयल

गर्मियों में तेज धूप में बाल खराब हो जाते हैं। उनकी प्रोटेक्शन के लिए आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो हेयर डैमेज को कंट्रोल करता है और फ्रिजी हेयर सिल्की बनाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

बालों के लिए जोजोबा ऑयल

स्कैल्प के नैचुरल ऑयल को बैलेंस करने और बालों को मजबूत बनाने के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल गर्मियों में कर सकते हैं। 

Image credits: freepik

चिलचिलाती धूप में भी शाइन करेंगे बाल, फॉलो करें सिंपल 6 Tips

वजन घटाने के दौरान इन फलों को खाने से बचें, जानें क्या हैं इनके नुकसान

कमर का साइज 1 हफ्ते में होगा कम! अपनाएं Bharti Singh का वेट लॉस प्लान

फैटी लिवर के लिए रामबाण इलाज, अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें