गर्मियों के दिनों में सन एक्सपोजर और पसीने के कारण बालों की शाइन कम हो जाती है। आप विभिन्न तेल का इस्तेमाल कर चिपचिपाहट कम कर बालों को शाइनी लुक दे सकती हैं।
नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्स के साथ ही विटामिंस भी होते हैं जो स्कैल्प को नरिश करते हैं और डेंड्रफ भी दूर करते हैं। नारियल तेल से सिर को ठंडक का भी एहसास होता है।
गर्मियों में बालों में हल्का तेल लगाना चाहिए ताकि चिपचिपाहट ना हो। आप बादाम तेल का इस्तेमाल कर न सिर्फ बालों को नरिशमेंट देंगी बल्कि बालों को सन डैमेज से भी बचाएंगी।
विटामिन A, B, D, और E, युक्त एवोकाडो ऑयल बालों की नारिशमेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। एवोकाडो का तेल हेयर लॉस को स्टॉप करके बालों को सॉफ्ट बनाता है।
गर्मियों में तेज धूप में बाल खराब हो जाते हैं। उनकी प्रोटेक्शन के लिए आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो हेयर डैमेज को कंट्रोल करता है और फ्रिजी हेयर सिल्की बनाता है।
स्कैल्प के नैचुरल ऑयल को बैलेंस करने और बालों को मजबूत बनाने के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल गर्मियों में कर सकते हैं।