बढ़ती उम्र में भी बढ़ेगी बालों की चमक, गर्मियों के लिए 5 हेयर मसाज ऑयल
Health Mar 10 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
गर्मियों में खास तेल से करें हेयर मसाज
गर्मियों के दिनों में सन एक्सपोजर और पसीने के कारण बालों की शाइन कम हो जाती है। आप विभिन्न तेल का इस्तेमाल कर चिपचिपाहट कम कर बालों को शाइनी लुक दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
दिमाग कूल रखता है नारियल का तेल
नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्स के साथ ही विटामिंस भी होते हैं जो स्कैल्प को नरिश करते हैं और डेंड्रफ भी दूर करते हैं। नारियल तेल से सिर को ठंडक का भी एहसास होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
सन डैमेज से बचाता है बादाम तेल
गर्मियों में बालों में हल्का तेल लगाना चाहिए ताकि चिपचिपाहट ना हो। आप बादाम तेल का इस्तेमाल कर न सिर्फ बालों को नरिशमेंट देंगी बल्कि बालों को सन डैमेज से भी बचाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
गर्मियों में यूज करें एवोकाडो ऑयल
विटामिन A, B, D, और E, युक्त एवोकाडो ऑयल बालों की नारिशमेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। एवोकाडो का तेल हेयर लॉस को स्टॉप करके बालों को सॉफ्ट बनाता है।
Image credits: social media
Hindi
गर्मियों में बालों के लिए कैस्टर ऑयल
गर्मियों में तेज धूप में बाल खराब हो जाते हैं। उनकी प्रोटेक्शन के लिए आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो हेयर डैमेज को कंट्रोल करता है और फ्रिजी हेयर सिल्की बनाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
बालों के लिए जोजोबा ऑयल
स्कैल्प के नैचुरल ऑयल को बैलेंस करने और बालों को मजबूत बनाने के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल गर्मियों में कर सकते हैं।