चिलचिलाती धूप में भी शाइन करेंगे बाल, फॉलो करें सिंपल 6 Tips
Hindi

चिलचिलाती धूप में भी शाइन करेंगे बाल, फॉलो करें सिंपल 6 Tips

तैराकी के बाद बालों में लगाएं हेयर मास्क
Hindi

तैराकी के बाद बालों में लगाएं हेयर मास्क

आप माधुरी दीक्षित के फेवरेट बनाना (केला) और कर्ड हेयर मास्क को स्वीमिंग के बाद बालों में लगा सकती हैं। इससे बाल ड्राई नहीं होंगे और चमकेंगे। 

Image credits: instagram
बचें हीट स्टाइलिंग से
Hindi

बचें हीट स्टाइलिंग से

ज्यादा हीट के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में आपको हीट स्टाइलिंग से बचना चाहिए वरना आपके बाल टूट सकते हैं। खास ओकेजन पर ही स्ट्रेटर का इस्तेमाल करें।

Image credits: instagram
रोजाना न धुलें गर्मियों में बाल
Hindi

रोजाना न धुलें गर्मियों में बाल

सर्दियों की अपेक्षा लोग गर्मियों में रोजाना बाल धुलना पसंद करते हैं। आपको एक या दो दिन छोड़कर बाल धोने चाहिए वरना बाल अधिक मात्रा में टूटेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

रोजाना कॉम्ब करें बाल

गर्मी से बचने के लिए लोग अपने बालों को खोलना पसंद नहीं करते और कई दिन तक कॉम्ब नहीं करते। आपको गर्मियों में भी रोजाना कॉम्ब करना चाहिए ताकि स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बना रहे।

Image credits: pinterest
Hindi

गर्मियों में बचें ओपन हेयर से

गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट से बचने के लिए आपको ऐसे हेयर स्टाइल बनाने चाहिए जिससे बाल गर्दन या पीठ पर न छुएं। आप पोनीटेल या फिर बन बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बालों में न लगाएं चिपचिपा तेल

आपको बालों में चिपचिपा तेल लगाने के बजाय हल्का तेल लगाना चाहिए। इससे बाल हल्के दिखेंगे।

Image credits: pinterest

वजन घटाने के दौरान इन फलों को खाने से बचें, जानें क्या हैं इनके नुकसान

कमर का साइज 1 हफ्ते में होगा कम! अपनाएं Bharti Singh का वेट लॉस प्लान

फैटी लिवर के लिए रामबाण इलाज, अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें

डायबिटीज में ये फल खाना हो सकता है जानलेवा! कौन से फल हैं खतरनाक?