आप माधुरी दीक्षित के फेवरेट बनाना (केला) और कर्ड हेयर मास्क को स्वीमिंग के बाद बालों में लगा सकती हैं। इससे बाल ड्राई नहीं होंगे और चमकेंगे।
ज्यादा हीट के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में आपको हीट स्टाइलिंग से बचना चाहिए वरना आपके बाल टूट सकते हैं। खास ओकेजन पर ही स्ट्रेटर का इस्तेमाल करें।
सर्दियों की अपेक्षा लोग गर्मियों में रोजाना बाल धुलना पसंद करते हैं। आपको एक या दो दिन छोड़कर बाल धोने चाहिए वरना बाल अधिक मात्रा में टूटेंगे।
गर्मी से बचने के लिए लोग अपने बालों को खोलना पसंद नहीं करते और कई दिन तक कॉम्ब नहीं करते। आपको गर्मियों में भी रोजाना कॉम्ब करना चाहिए ताकि स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बना रहे।
गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट से बचने के लिए आपको ऐसे हेयर स्टाइल बनाने चाहिए जिससे बाल गर्दन या पीठ पर न छुएं। आप पोनीटेल या फिर बन बना सकती हैं।
आपको बालों में चिपचिपा तेल लगाने के बजाय हल्का तेल लगाना चाहिए। इससे बाल हल्के दिखेंगे।