बिना Gym जाए परांठे खाकर घटाया 11 Kg, गजब है Himanshi की वेट लॉस जर्नी
Health Nov 26 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
हिमांशी खुराना की वेट लॉस जर्नी
कभी 90 किलो वजन वाली बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना अपने स्लिम फिगर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आपको ताज्जुब होगा कि हिमांशी ने बिना जिम जाए वजन घटाया।
Image credits: instagram
Hindi
हफ्ते में 2 बार किया पिलाटे
एक इंटरव्यू के दौरान हिमांशी बताती हैं कि उन्होंने हफ्ते में केवल 2 बार पिलाटे किया और अपना करीब 11 किलो वजन कम कर लिया।
Image credits: instagram
Hindi
मन भर खाएं परांठे
जब वजन कम किया जाता है तो लोगों को अक्सर डाइट करने की सलाह दी जाती है। हिमांशी ने इससे उलट रोजाना परांठे खाए और वेट लॉस किया।
Image credits: instagram
Hindi
घर का खाना था शामिल
हिमांशी बताती हैं कि उन्होंने वेट लॉस के लिए बड़े-बुजुर्गों की सलाह मानी और घर का खाना खाया। खाने में घी के साथ ही प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट को बैलेंस रखा।
Image credits: Instagram
Hindi
PCOS से वेट गेन
महिलाओं को पीसीओएस, एंडोमेट्रियोसिस जैसी समस्याएं घेरे रखती हैं जिससे उनके वजन पर बुरा असर पड़ता है। हिमांशी भी इस समस्या से ग्रसित हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
तनाव से रहें कोसो दूर
हिमांशी मानती हैं कि तनाव से दूर रहकर और घरेलू खाना खाकर आप आसानी से वेट लॉस कर सकते हैं। आपको जिम जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।