Hindi

बिना Gym जाए परांठे खाकर घटाया 11 Kg, गजब है Himanshi की वेट लॉस जर्नी

Hindi

हिमांशी खुराना की वेट लॉस जर्नी

कभी 90 किलो वजन वाली बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना अपने स्लिम फिगर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। आपको ताज्जुब होगा कि हिमांशी ने बिना जिम जाए वजन घटाया। 

Image credits: instagram
Hindi

हफ्ते में 2 बार किया पिलाटे

एक इंटरव्यू के दौरान हिमांशी बताती हैं कि उन्होंने हफ्ते में केवल 2 बार पिलाटे किया और अपना करीब 11 किलो वजन कम कर लिया। 

Image credits: instagram
Hindi

मन भर खाएं परांठे

जब वजन कम किया जाता है तो लोगों को अक्सर डाइट करने की सलाह दी जाती है। हिमांशी ने इससे उलट रोजाना परांठे खाए और वेट लॉस किया। 

Image credits: instagram
Hindi

घर का खाना था शामिल

हिमांशी बताती हैं कि उन्होंने वेट लॉस के लिए बड़े-बुजुर्गों की सलाह मानी और घर का खाना खाया। खाने में घी के साथ ही प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट को बैलेंस रखा। 

Image credits: Instagram
Hindi

PCOS से वेट गेन

महिलाओं को पीसीओएस, एंडोमेट्रियोसिस जैसी समस्याएं घेरे रखती हैं जिससे उनके वजन पर बुरा असर पड़ता है। हिमांशी भी इस समस्या से ग्रसित हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

तनाव से रहें कोसो दूर

हिमांशी मानती हैं कि तनाव से दूर रहकर और घरेलू खाना खाकर आप आसानी से वेट लॉस कर सकते हैं। आपको जिम जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

Image credits: instagram

खूब Makeup नहीं, इन देशी चीजों से Skin चमकाती हैं Tamannaah Bhatia

क्या वायु प्रदूषण से बढ़ता है डायबिटीज का खतरा, कैसे खुद को बचाएं?

दिखने लगेंगे समय से पहले बूढ़े! उम्र 10 साल बढ़ा देंगी ये 8 गंदी आदतें

chain-smoking छोड़ शाहरुख बनें Non-Smoker, ऐसे आप भी छोड़े सिगरेट