Hindi

chain-smoking छोड़ शाहरुख बनें Non-Smoker, ऐसे आप भी छोड़े सिगरेट

Hindi

चेन स्मोकर्स रहे शाहरुख ने छोड़ी स्मोकिंग

शाहरुख खान कभी चेन स्मोकर्स हुआ करते थे और दिन में कइयों सिगरेट पी जाया करते थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने 59वें जन्मदिन के मौके पर सिगरेट छोड़ने का फैसला किया।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मोकिंग छोड़ने पर लक्षण

स्मोकिंग छोड़ना कई लक्षणों को ट्रिगर करता है। शुरुआत में आपको अपच, वेट गेन, एंजाइटी और कई केस में कफ हो सकता है। लेकिन 2 से 6 हफ्तों में यह लक्षण धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

48 घंटे में नजर आता है पहला पॉजिटिव साइन

स्मोकिंग छोड़ने पर बॉडी धीरे-धीरे रिकवरी करने लगती है, दिल की धड़कनें नॉर्मल हो जाती है ब्लड प्रेशर नार्मल होता है और ये लक्षण स्मोकिंग छोड़ने का 48 घंटे में ही नजर आने लगते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सिगरेट की जगह इन चीजों का लें सहारा

अगर आपने सिगरेट छोड़ दी है तो ओरल फिक्सेशन के लिए आप नॉर्मल चूइंग गम या शुरुआत में निकोटिन वाली चूइंग गम खा सकते हैं। इसके अलावा फिजेट स्पिनर आपके हाथ को ऑक्युपाई रखेगा।

Image credits: freepik
Hindi

खूब सारा पानी पिएं और अच्छी नींद लें

स्मोकर्स को अपनी लाइफ स्टाइल में चेंज करने की जरूरत है। स्मोकिंग छोड़ने के बाद खूब सारा पानी पिएं और ढेर सारा आराम करें। ऐसे काम में बिजी रहें ताकि आपको सिगरेट की तलब न लगे।

Image credits: freepik
Hindi

एक्सरसाइज को तवज्जो दें

शरीर में सिगरेट से हुए डैमेज को कम करने के लिए आप रेगुलर एक्सरसाइ जैसे योग, कार्डियो, मसल ट्रेनिंग, रनिंग, स्विमिंग जैसी जरूरी चीज कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

डाइट पर रखें विशेष ध्यान

स्मोकिंग छोड़ने के बाद आपको अपनी डाइट में दिन में कम से कम दो बार फ्रूट्स, हरी सब्जी, हाई प्रोटीन डाइट का सेवन करना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

स्मोकिंग पैच या निकोटीन का इस्तेमाल

निकोटीन पैच और गम स्मोकिंग छोड़ने में मदद नहीं करते। इसके लिए आपको मोटिवेशन, परिवार से सपोर्ट और सही तरह की काउंसलिंग की जरूरत पड़ती है, तभी जाकर आप स्मोकिंग को छोड़ पाते हैं।

Image credits: freepik

सर्दियों में सस्ते टमाटर से चमकाएं चेहरा, लगाएं 6 तरह के Face Pack

Amla Health Benefits: रोज खा लें 1 आंवला, दूर होंगी 10 गंभीर बीमारियां

अनुवांशिकी के अलावा इन कारणों से भी होती है मिर्गी, नहीं होगा यकीन

क्या माता-पिता को है मिर्गी, तो बच्चे को भी हो सकता है ये डिसऑर्डर?