सर्दियों में सस्ते टमाटर से चमकाएं चेहरा, लगाएं 6 तरह के Face Pack
Health Nov 20 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
सर्दियों में टमैटो फेस पैक
विटामिन c, लाइकोपिन, एंटीऑक्सीडेंट्स आदि से भरपूर टमाटर सर्दियों के मौसम में सस्ता हो जाता है। आप आसानी से फेस पैक में टमाटर का इस्तेमाल कर हेल्दी स्किन पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लगाएं दही संग टमाटर का रस
दही में एंटीबैक्टीरियल गुण के साथ ही त्वचा को एक्सफोलिएट करने की क्षमता होती है। दही में टमाटर मिलाकर लगाने से दाग धब्बे दूर होने के साथ चेहरे पर ग्लो आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हल्दी में मिलाएं टमाटर का रस
एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों वाली हल्दी चेहरे की सूजन कम कर लालिमा दूर करती हैं। टमाटर के रस के साथ हल्दी लगाने पर चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होने लगेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बेसन में मिलाएं टमाटर
ज्यादातर घरों में बेसन का फेस पैक जरूर इस्तेमाल किया जाता है। इस बार आप बेसन में टमाटर का रस मिलाकर लगाएं। इससे चेहरे की गंदगी निकलेगी और त्वचा साफ हो जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
टमाटर शहद का फेस पैक
चेहरे में तुरंत ग्लो चाहिए तो पके आधे टमाटर को एक चम्मच शहद के साथ पीस लें। अब चेहरे में पेस्ट लगाकर मालिश करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। आपकी त्वचा चमक जाएगी
Image credits: pinterest
Hindi
टमाटर और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
जिन लोगों को मुहांसे की समस्या रहती है वह मुल्तानी मिट्टी के साथ टमाटर का जूस मिलाकर चेहरे में लगा सकते हैं। इससे चेहरे के दाग धब्बे भी कम होंगे और जलन में भी राहत मिलेगी।